Redmi 10X 4G: काफी कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स वाला स्मार्टफोन

|

शाओमी कंपनी ने बीते दिन यानि कल एक नई फोन सीरीज को लॉन्च किया है। Redmi 10X की सीरीज में कंपनी ने दो 5जी और एक 4जी फोन लॉन्च किया है। इसका पहला फोन Redmi 10X 5G है, जिसके बारे में हमने आपको बता दिया है। इस सीरीज का दूसरा फोन Redmi 10X Pro 5G है, इस फोन के बारे में भी हम आपको बता चुके हैं। इस सीरीज का तीसरा फोन Redmi 10X 4G है, आइए अब हम आपको इस फोन के बारे में बताते हैं।

 
Redmi 10X 4G: काफी कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स वाला स्मार्टफोन

Redmi 10X 4G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Redmi 10X का एक 4G वेरिएंट में शाओमी कंपनी ने लॉन्च किया है। इस फोन में कंपनी ने 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले दी है। ये फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। इस फोन में कंपनी ने मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर को शामिल किया है।

 

यह भी पढ़ें:- Redmi 10X 5G फोन हुआ लॉन्च, 3 कैमरे, 4 वेरिएंट के साथ पॉवरफुल प्रोसेसरयह भी पढ़ें:- Redmi 10X 5G फोन हुआ लॉन्च, 3 कैमरे, 4 वेरिएंट के साथ पॉवरफुल प्रोसेसर

इस फोन के पिछले हिस्से में 4 कैमरों का सेटअप है। इसका पहला कैमरा 48 मेगापिक्सल का Samsung GM1 सेंसर के साथ आता है। इसका दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल के एफ/2.2 अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ आता है। वहीं इसका तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और चौथा कैमरा 2 मेगापिक्सल के मैक्रो लेंस के साथ आता है। इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी ने 13 मेगापिक्सल का एक फ्रंट कैमरा भी दिया है।

इस फोन में कंपनी ने 5,020 एमएएच की एक बैटरी दी है, जो 18 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इस फोन के बॉक्स में शाओमी कंपनी ने 22.5 वॉट का फास्ट चार्जर भी दिया है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए कंपनी ने इस फोन में तमाम फीचर्स दिए हैं। इन फीचर्स में 3.5 एमएम ऑडियो जैक, वाई-फाई, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ के साथ-साथ एनएफसी, इंफ्रारेड ब्लास्टर, जीपीएस और ए-जीपीएस भी शामिल है। इस फोन के पिछले हिस्से में 4 कैमरों के क्वॉड कैमरा सेटअप के ठीक नीचे एक फिज़िकल फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया है।

इस फोन का वेरिएंट और कीमत

Redmi 10X 4G मॉडल की कीमत की बात करें तो इस फोन के पहले वेरिएंट यानि 4 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 999 चीनी युआन यानि करीब 10,500 रुपए है। वहीं इस फोन के दूसरे वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 1,199 चीनी युआन यानि करीब 12,700 रुपए है। इस फोन को कंपनी ने तीन कलर ब्लू, ग्रीन और व्हाइट में पेश किया है।

यह भी पढ़ें:- Redmi 10X Pro 5G: नई सीरीज का सबसे टॉप मॉडल, जानिए इसकी खास खूबियांयह भी पढ़ें:- Redmi 10X Pro 5G: नई सीरीज का सबसे टॉप मॉडल, जानिए इसकी खास खूबियां

हालांकि रेडमी के इन नए फोन्स को फिलहाल भारत में लॉन्च नहीं किया गया है लेकिन अगर हम भारत के लिहाज से देखें तो शाओमी द्वारा लॉन्च किए गए तीन नए फोन्स में से ये Redmi 10X 4G का ही लोग ज्यादा इंतजार करेंगे। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि बाकी के दो वेरिएंट में अगर देंखे तो सिर्फ 5जी कनेक्टिविटी का ही एक खास अंतर है। बाकी कोई खास अंतर नहीं है। वहीं भारत में 5जी नेटवर्क की शुरुआत अभी नहीं हुई है। ऐसे में 5जी फोन को खरीदने से भी भारतीय यूज़र्स के लिए कोई फायदा नहीं है। ऐसे में भारतीय यूजर्स शाओमी कंपनी के नए फोन्स में से इस Redmi 10X 4G फोन का ही इंतजार करेंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi company has launched a new phone series in the past. In the series of Redmi 10X, the company has launched two 5G and one 4G phones. Its first phone is Redmi 10X 5G, which we have told you about. The second phone in this series is Redmi 10X Pro 5G, we have also told you about this phone. The third phone in this series is Redmi 10X 4G, now let us tell you about this phone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X