अब तक की सबसे दमदार बैटरी जो 5 दिन तक स्‍मार्टफोन को पॉवर दे सकती है

|

• मोनाश यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने एक ऐसी लीथियम सलफर बैटरी बना ली है जो समार्टफोन को 5 दिन तक का पॉवर दे सकती है।
जर्मनी में इसके प्रोटोटाइप सेल को को बनाया गया है वहीं कार और सोलर ग्रिड में 2020 तक इसका परिक्षण आस्‍ट्रेलिया में किया जाएगा।
शोधकर्ताओं ने इसकी मैन्‍यूफैक्‍चरिंग के लिए पेटेंट भी फाइल किया है ।

अब तक की सबसे दमदार बैटरी जो 5 दिन तक स्‍मार्टफोन को पॉवर दे सकती है

दुनिया में जितनी तेजी से प्राकृतिक संसाधनो का दोहन हो रहा है उतनी ही ज्‍यादा ऊर्जा की मांग भी बढ़ रही है, प्रदूषण कम करने के लिए बाजार में इलेक्‍ट्रिक वाहनो को बढ़ावा दिया जा रहा है वहीं फोन के अलावा कई गैजेट है जो बिजली पर निर्भर हैं इन सभी में सबसे बड़ा रोल निभाती है बैटरी जो कई तरह की आती है, इसकी क्षमता को ज्‍यादा से ज्‍यादा बढ़ाने और इसके आकार छोटा करने की कोशिश में शोधकर्ता दिन-रात लगे रहते हैं इसी ओर एक कदम आगे बढ़ाते हुए मोनाश यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने एक ऐसी लीथियम सलफर (Li-S) बैटरी बनाई है जो बाजार में मौजूद साधारण लीथयम बैटरी के मुकाबले 4 गुना ज्‍यादा पॉवर देती है।

मोनाश यूनिवर्सिटरी के मैकेनिकल और एरोस्‍पेश इंजीनियरिंग विभाग के Dr. Mahdokht Shaibani की टीम ने अल्‍ट्रा हाई कैपेसिटी वाली Li-S बनाई है जो वातावरण का साधारण बैटरी के मुकाबले कम नुकसान पहुंचाती है।

पढ़ें: BSNl का नया 96 रुपए का प्लान, जानिए इसे खरीदने पर फायदा होगा या नुकसान...!

शोधकर्ताओ ने जर्मन R&D पार्टनर फ्रॉनहोफर इंस्‍टीट्यूट फॉर मैटेरियल एंड बीम टेक्‍नालॉजी के साथ मिलकर इसकी मैन्‍यूफैक्‍चरिंग प्रोसेस और प्रोटोटाइप सेल के लिए (PCT/AU 2019/051239) पेटेंट भी फाइल किया है। चाइना और यूरोप के कुछ बड़े लीथियम बैटरी मैन्‍यूफैक्‍चर्स ने नई तकनीक वाली बैटरी पर अपनी रुची भी दिखाई है, उम्‍मीद की जा रही है 2020 तक आस्‍ट्रेलिया में इसकी टेस्‍टिंग भी शुरु हो जाएगी।

बार-बार चार्ज करने पर नहीं घटेगी बैटरी लाइफ

नई लीथियम सलफर बैटरी को बनाने में कम लागत लगेगी यानी ये साधारण लीथियम बैटरी के मुकाबले सस्‍ती होगी, साथ ही इसकी बैटरी क्षमत बार-बार चार्ज करने पर कम नहीं पड़ेगी। अगर इस बैटरी को 200 बार चार्ज किया जाता है इसके बाद भी इसकी क्षमता 99 फीसदी बनी रहेगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
Monash University researchers have developed the world’s most efficient lithium-sulfur battery, capable of powering a smartphone for five continuous days.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X