हाईस्पीड इंटरनेट के लिए जियो ने समुद्र के अंदर डाली केबल

हाईस्पीड इंटरनेट के लिए जियो ने समुद्र के अंदर केबल सिस्टम लॉन्च किया है। ये 21 केबल के साथ 25,000 किलोमीटर का सबसे लंबा केबल सिस्टम है।

By Neha
|

रिलायंस जियो इंफोकॉम ने गुरुवार को नई केबल प्रणाली को लांच कर दी। दरअसल जियो ने सस्ती 4जी स्पीड के लिए एशिया-अफ्रीका-यूरोप (एएई-1) समुद्र के केबल उतारी है। इस बारे में कंपनी ने अपने बयान में कहा कि एएई-1 100 जीबीपीएस टेक्निक पर आधारित समुद्र के अंदर केबल सिस्टर है। ये 21 केबल के साथ 25,000 किलोमीटर का सबसे लंबा केबल सिस्टम है।

 
हाईस्पीड इंटरनेट के लिए जियो ने समुद्र के अंदर डाली केबल

अपने प्रेस स्टेटमेंट में रिलायंस जियो ने कहा कि मार्शिले, फ्रांस से लेकर हांगकांग तक फैली है और इसका विस्तार एशिया से लेकर यूरोप तक है। एशिया (हांगकांग और सिंगापुर) में अलग-अलग प्वाइंट ऑफ प्रेजेंट्स (पीओपी) और यूरोप (फ्रांस, इटली और ग्रीस) में तीन सामने की तरफ कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ एएई-1 कैरियर्स और उनके कस्टमर्स को हाई स्पीड इंटरनेट दे पाएगी।

 

पढ़ें- 19 से 509 रुपए तक, ये हैं जियो के बेस्ट प्लान्स

जियो के अध्यक्ष मैथ्यू ओम्मेन ने कहा कि नई टेराबिट क्षमता और वैश्विक कंटेंट केंद्र व इंटरकनेक्शन प्वाइंट से 100 जीबीपीएस की प्रत्यक्ष कनेक्टिविटी के जरिए जियो अपने कस्टमर्स को हाई स्पीड इंटरनेट और बेहतरीन डिजिटल सेवा देना जारी रखेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Reliance Jio Infocomm Ltd announced the launch submarine cable system for good internet speed.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X