Jio TV App में आया डार्क मोड फीचर, जानिए इसके फायदे

|

जियो कंपनी अपने यूज़र्स के लिए आयदिन कोई ना कोई नया फीचर या कुछ नए प्लान्स को पेश करते रहती है। जियो कंपनी ने लॉन्च होने के बाद से ही अपने इस काम को चालू रखा है। अब जियो कंपनी ने अपने एप जियो टीवी एप के लिए एक नया फीचर शामिल किया है।

 
Jio TV App में आया डार्क मोड फीचर, जानिए इसके फायदे

इस फीचर का नाम डार्क मोड है। हाल ही में इस फीचर को व्हाट्सऐप, फेसबुक जैसी कई कंपनियों ने अपने एप में शामिल किया था। अब जियो कंपनी ने अपने एप में भी इस डार्क मोड फीचर को जोड़ दिया है। फिलहाल ये अपडेट सिर्फ एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए ही है।

 

माई जियो टीवी एप में आया अपडेट

एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूज़र्स गूगल प्ले स्टोर या एपीके के जरिए इस नए अपडेट को इंस्टॉल करके इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसको इंस्टॉल करने के बाद यूज़र्स को माई जियो टीवी एप में जाकर इस फीचर को ऑन करना होगा। इस फीचर को ऑन करने के लिए आपको माई जियो ऐप की सेटिंग्स में जाना होगा। वहां आपको डार्क मोड का ऑप्शन मिल जाएगा।

आपको बता दें कि आजकल ये फीचर काफी चलन में है। जैसा कि हमने बताया कि हाल ही में व्हाट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम में भी डार्क मोड फीचर को जोड़ा गया था। इसके अलावा वनप्लस अपने डिवाइस में भी सिस्टम वाइड डार्क मोड सपोर्ट देता है। वहीं गूगल ने भी अपने लेटेस्ट ओएस एंड्रॉयड क्यू में भी डार्क मोड का सपोर्ट दिया है।

डार्क मोड का फायदा

इस फीचर केस जुड़ने से ऐप का लुक काफी शानदार हो जाता है। इसके अलावा इस डार्क मोड फीचर को आंखों के लिहाज से भी काफी अच्छा माना जाता है। इसकी वजह से आंखों पर होने वाले बुरे प्रभाव कम हो जाते हैं। इस वजह से सभी कंपनियां अपने-अपने एप में डार्क मोड फीचर अपडेट कर रही है।

यह भी पढ़ें:- Jio Gigafiber 5 Sep को होगा लॉन्च, जानिए प्लान्स, कीमत के अलावा सारी जानकारीयह भी पढ़ें:- Jio Gigafiber 5 Sep को होगा लॉन्च, जानिए प्लान्स, कीमत के अलावा सारी जानकारी

जियो कंपनी ने इससे पहले इस साल अपने माई जियो टीवी एप में एक पिक्चर-इन-पिक्चर मोड भी जोड़ा था। इस फीचर की खासियत हैं कि अगर आप किसी दूसरे ऐप का इस्तेमाल भी अपने फोन में करेंगे तो भी माई जियो ऐप एक छोटी सी विंडो में मिनिमाइज होकर चलता रहेगा। अगर यूज़र्स इस फीचर को यूज़ करना नहीं चाहते तो वो इसे सेटिंग में जाकर बंद कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Now the Jio company has added a new feature to its app Jio TV app. The name of this feature is Dark Mode. Recently, this feature was included in many apps like WhatsApp, Facebook. Now the Jio company has added this dark mode feature to its app as well. Currently, this update is only for Android users.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X