हवाईअड्डों पर आने-जाने वालों पर कड़ी नजर रखेगा नया बॉडी स्‍कैनर

|

हवाईअड्डे पर सुरक्षा जांच की पंक्ति में अब आप खुद को अधिक सहज महसूस कर पाएंगे। शोधकर्ताओं ने टेराहर्ट्ज (टीएचजेड) प्रौद्योगिकी को ज्यादा सटीक और सीधे तरीके से उपयोग करने का तरीका खोजा है, जो दूर से भी विस्फोटक पदार्थो का पता लगा सकता है। यह यंत्र हवाईअड्डे जैसी बड़ी जगहों पर बिना फुल बॉडी स्कैन के आने-जाने वालों की जांच कर सकता है।

पढ़ें: 43,490 रुपए का ब्‍लैकबेरी जेड 10 मिल रहा है 17,990 रुपए में

इजरायल के जेरूसलम हिब्रू विश्वविद्यालय के आर. कॉसलॉफ्फ एवं साथियों ने टीएचजेड के सीधे प्रयोग से बेहतर और उच्च तकनीक रिमोट सेंसर विकसित किया है। कॉसलॉफ्फ ने कहा, हमने एक कंप्यूटरीकृत उपकरण का निर्माण किया है और इसके प्रयोग से आरडीएक्स और टीएटीपी जैसे विस्फोटकों की पहचान करने वाला उपकरण विकसित किया है।

पढ़ें: बोर हो रहे हैं तो ये तस्‍वीरें हसाएंगी आपको

हवाईअड्डों पर आने-जाने वालों पर कड़ी नजर रखेगा नया बॉडी स्‍कैनर

आरडीएक्स के निर्माण में प्लाटिक का उपयोग किया जाता है और टीएटीपी एक विस्फोटक होता है, जो 2009 में शू बॉम्बर के जूते में पाया गया था।" उच्च तकनीक वाला जांच उपकरण वर्तमान समय में दूर से ही विस्फोटक पदार्थो का पता लगाने वाला मजबूत यंत्र माना जा रहा है। यह शोध पत्र एसीएस की शोध पत्रिका जर्नल ऑफ फिजिकल केमेस्ट्री लेटर्स में प्रकाशित हुआ है।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X