आपने सपने में भी नहीं सोंचा होगा इतनी सैलरी के बारे में

|

गूगल में काम करने के लिए यूहीं नहीं लोग मरते हैं, कंपनी जहां दुनिया में सबसे बढि़या काम करने का माहोल प्रदान करती है वहीं इसका सैलरी पैकेज भी काम करने के लिए दुनिया भर में काम करने वाले लोगों को अपनी ओंर खींचता है। इसका एक उदाहरण गूगल की नई सीएफओ यानी चीफ फाइनेंशियल ऑफीसर रुथ पोराट है जिन्‍हें गूगल ने सात करोड़ डॉलर से अधिक के पैकेज पर हायर किया है।

पढ़ें: भूल जाइए एपल और सैमसंग, अब खुद बनाइए अपना स्‍मार्टफोन

रुथ पोराट वॉल स्‍ट्रीट में सबसे शक्‍तिशाली महिला के रूप में जानी जाती है, आपको जानकर हैरानी होगी गूगल ने रुथ पोराट को पिछली कंपनी के मुकाबले 7 गुना ज्‍यादा सैलरी पर हायर किया है इससे ये अंदाजा लगा सकते हैं कि गूगल के लिए रुथ कितना महत्‍व रखतीं हैं।

पढ़ें: वाट्स एप में कैसे शेयर करें मैसेज, कांटेक्‍ट और लोकेशन ?

आपने सपने में भी नहीं सोंचा होगा इतनी सैलरी के बारे में

इससे पहले रुथ पोराट न्‍यूयार्क इनवेस्‍टमेंट बैंक मॉरगन स्‍टैनली में काम करती थी। वे 2010 से मॉर्गन स्‍टैनली में मुख्‍य वित्‍त अधिकारी के रूप में काम कर रहीं थीं।

सैलरी के अलावा रुथ पोराट को 2.5 करोड़ डॉलर के शेयर और अगले साल 4 करोड़ के शेयर दिए जाएंगे साथ में 50 लाख डॉलर का साइनिंग बोनस मिलेगा। सैलरी की बात करें तो रुथ को 6,50,000 डॉलर सैलरी दी जाएगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
Google just found out that luring a top executive from Wall Street to Silicon Valley is expensive.The Californian company is paying its new chief financial officer, Ruth Porat, more than $70m to defect from the same job at New York investment bank Morgan Stanley.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X