सैमसंग गैलेक्सी के इस फोन की कीमत में फिर हुई कटौती

|

Samsung Galaxy A31 की कीमत में एक बार कटौती की गई है। इस फोन की लॉन्चिंग जून 2020 में हुई थी। उस वक्त से अभी तक कई बार इस फोन की कीमत को कंपनी ने कम किया है। अब एक बार फिर इस फोन की कीमत में कटौती की गई है।

सैमसंग गैलेक्सी के इस फोन की कीमत में फिर हुई कटौती

एक बार फिर कीमत में हुई कटौती

इस फोन को कंपनी ने सिर्फ एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया था, जो 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इस वेरिएंट की कीमत लॉन्च के वक्त 21,999 रुपए थी। इसकी कीमत में कटौती करते-करते इस फोन की कीमत 17,999 रुपए हो गई थी। अब एक बार फिर इस फोन की कीमत में कटौती की गई है और अब इसकी कीमत 16,999 रुपए है।

इस फोन का डिस्प्ले

Samsung Galaxy A31 में कंपनी ने 6.4 इंच की फुल एचडी+ इनफिनिटी-यू डिस्प्ले दिया है। इस फोन के डिस्प्ले का ऑस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। इस फोन का रिज्यॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है। इस फोन में कंपनी ने मीडियाटेक हीलियो पी65 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया है।

बैक और फ्रंट का शानदार कैमरा

Samsung Galaxy A31 के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें कंपनी ने 4 कैमरों का सेटअप दिया है। इसका पहला कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, वहीं इसका दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल के अल्ट्रा वाइड एंगल के साथ आता है। इस फोन का तीसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल के मैक्रो लेंस और चौथा कैमरा भी 5 मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर के साथ आता है।

Samsung Galaxy A31 में कंंपनी ने 20 मेगापिक्सल का एक फ्रंट सेंसर भी दिया है। इस सेंसर को वॉटरड्रॉप नॉच में जगह दी गई है। इस फोन में कंपनी ने एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया है।

5000 एमएएच की बैटरी

Samsung Galaxy A31 में कंपनी ने 5000 एमएएच की बैटरी भी दी है, जो 15 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है। ये फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित One UI पर चलता है। इस फोन में कंपनी ने दो सिम लगाने की सुविधा दी है।

 
Best Mobiles in India

English summary
The price of Samsung Galaxy A31 has been cut once. This phone was launched in June 2020. Since that time, the company has reduced the price of this phone many times till now. Now once again the price of this phone has been cut.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X