Samsung का लेटेस्ट स्मार्टफोन हुआ सस्ता, जानें नई कीमत

|

सैमसंग के फैन्स के लिए एक अच्छी खबर है। सैमसंग ने पिछले महीने लॉन्च अपने बजट स्मार्टफोन गैलेक्सी J7 डुओ स्मार्टफोन की कीमत घटा दी है। भारत में गैलेक्सी J7 डुओ पिछले महीने अप्रैल में ही लॉन्च किया गया था। लॉन्च के समय इस फोन की कीमत 16,990 रुपए थी।

अब इस फोन पर 1000 रुपए प्राइस कट हुआ है, जिसके बाद इसे 15,990 रुपए में खऱीदा जा सकता है। इस प्राइस कट की जानकारी मुंबई बेस्ड मोबाइल फोन रिटेलर महेश टेलीकॉम ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके दी है।

Samsung का लेटेस्ट स्मार्टफोन हुआ सस्ता, जानें नई कीमत

सबसे पहले तो आपको बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी J7 डुओ को 1000 रुपए डिस्काउंट के साथ सिर्फ 31 मई तक ही खरीदा जा सकता है। नई कीमत के साथ ये स्मार्टफोन अमेजन पर भी उपलब्ध है। महेश टेलीकॉम ने अपने ट्वीट में इस बात की जानकारी दी है कि ये ऑफर सिर्फ लिमिटेड टाइम पीरियड के लिए ही है।

सैमसंग के हाई बजट स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 को भी 10,000 रुपए कैशबैक के साथ 49900 रुपए में खरीदा जा सकता है। बता दें कि ये कैशबैक ऑनलाइन पेमेंट सर्विस पेटीएम की तरह से दिया जा रहा है और ये लिमिटेड टाइम के लिए है। फोन खऱीदने के बाद ये कैशबैक यूजर्स के पेटीएम वॉलेट में आ जाएगा। इस ऑफर की सबसे खास बात बता दें कि इसका फायदा सिर्फ 31 मई तक लिया जा सकता है।

Things to keep in mind before buying a new phone (Hindi)

सैमसंग गैलेक्सी J7 डुओ के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 5.5-इंच का एचडी सुपर एमोलेड डिसप्ले दिया है। फेस अनलॉक फीचर के अलावा इस फोन के बैक पैनल पर फिंगर प्रिंट सेंसर दिया है। फिलहाल इस फोन को दो बेसिक कलर वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें ब्लैक और गोल्ड कलर शामिल हैं।

फोटोग्राफी के लिए सैमसंग के इस बजट फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसका प्रायमरी कैमरा 13 मेगापिक्लसल का है, जो f/1.9 अपर्चर के साथ आता है। सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। लो लाइट फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश दिया है। फ्रंट कैमरा की बात करें, तो ये 8-मेगापिक्सल का है। फोन का फ्रंट कैमरा भी एलईडी फ्लैश के साथ आता है। इस फोन का कैमरा सेल्फी फोकस और ब्यूटी मोड के साथ आता है।

सैमसंग गैलेक्सी J7 डुओ में 1.6GHz ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7870 प्रोसेसर दिया है। फोन में 4GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज दिया है। रैम और स्टोरेज के आधार पर कंपनी ने इस फोन को फिलहाल एक ही वेरिएंट में पेश किया है। फोन के इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। ये फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।

सैमसंग के इस फोन में पावर बैकअप के लिए इस फोन में 3000mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें, तो इसमें 4G VoLTE, वाईफाई 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ 4.2, GPS, USB टाइप 2.0 और डुअल सिम स्लॉट ऑप्शन हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Samsung Galaxy J7 Duo receives a price cut in India.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X