सैमसंग ने लांच किया गैलेक्‍सी एस 6 और एस 6 ऐज स्‍मार्टफोन

|

सैमसंग ने मोबाइल की दुनिया में अपने दो नए स्‍मार्टफोन एस 6 और एस 6 ऐज उतार दिए है। मोबाइल वर्ल्‍ड कांग्रेस के दौरान सैमसंग ने दोनों हैंडसेट को शो केस किया था। सैमसंग ने इस बार अपने फोन में प्‍लास्‍टिक की जगह मेटल और ग्‍लास का प्रयोग किया है साथ ही गैलैक्‍सी एस 6 ऐज में क्‍वांटम लीप डिज़ाइन दी है। इनमें पहले से बेहतर यूआई और ज्‍यादा बैटरी बैकप दिया गया है जिसके लिए जाहिर सी बात है आपको ज्‍यादा पैसे भी खर्च करने पड़ेंगे।

पढ़ें: स्‍मार्टवॉच की जगह इन्‍हें खरीदिए ज्‍यादा फायदे में रहेंगे

सैमसंग ने लांच किया गैलेक्‍सी एस 6 और एस 6 ऐज स्‍मार्टफोन

गैलेक्‍सी एस 6 ऐज को दो वर्जन में लांच किया गया है, जिसमें 64 जीबी 64,900 रुपए और 128 जीबी की कीमत 70,900 रुपए रखी गई है। वहीं सैमसंग गैलेक्‍सी एस 6 तीन मैमोरी ऑप्‍शन के साथ बाजार में पेश किया गया है जिसमें 32 जीबी 49,000 रुपए, 64 जीबी 55,900 रुपए और 128 जीबी 60,000 रुपए में मिलेगा। सभी हैंडसेट की प्रीबुकिंग 23 मार्च से शुरु हो जाएगी और सेल 10 अप्रेल से।

सैमसंग ने लांच किया गैलेक्‍सी एस 6 और एस 6 ऐज स्‍मार्टफोन

गैलेक्‍सी एस 6 में फ्लैट स्‍क्रीन के साथ कर्व ड्युल डिस्‍प्‍ले दिया गया है साथ में दोनों तरफ गोरिल्‍ला ग्‍लास प्रोटेक्‍शन दिया गया है। गैलेक्‍सी एस 6 में पिछले वर्जन के मुकाबले कैमरा को अपग्रेड किया गया है साथ ही सैमसंग ने 64 बिट, 14 नैनोमीटर एक्‍सनॉस प्रोसेसर भी इसमें लगाया है।

सैमसंग ने लांच किया गैलेक्‍सी एस 6 और एस 6 ऐज स्‍मार्टफोन

इसके साथ नए हैंडसेट में पहली बार सैमसंग ने वॉयरलैस चार्जिंग का फीचर दिया है। दोनों हैंडसेट की बैटरी नॉनरिमूवल है, सैमसंग का कहना है 10 मिनट के चार्ज से फोन की बैटरी 4 घंटे का बैकप देती है। नए फोन व्‍हाइट पर्ल, गोल्‍ड प्‍लेटिनम, ब्‍लू टोपाज़, ग्रीन, एमिरर्ड, ब्‍लैक सफायर ऑप्‍शन के साथ बाजार में मिलेंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
Followed by the Samsung Galaxy Note Edge, the South Korean giant Samsung has launched the much anticipated Samsung Galaxy S6 with dual edged display.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X