सैमसंग ने लॉन्च किया गैलक्सी ग्रैंड प्राइम 4G,जानते हैं इसके फीचरों के बारे में

|

भारतीय बाजार में हिंदुस्तानी और चाइनीज कंपनियों से कड़ी टक्कर मिलने के बाद कोरियाई कंपनी सैमसंग ने सोमवार को अपना किफायती 4जी स्मार्टफोन ‘सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम 4जी' लॉन्च कर दिया है। हालाकि इस मोबाइल की घोषणा कंपनी से साल के आरंभ में कर दी थी। इसकी कीमत 11,100 रुपए रखी गई है। यह स्मार्टफोन सफेद, ग्रे और गोल्ड कलर ऑप्शन्स में मिलेगा। इस डिवाइस का सीधा मुकाबला श्याओमी Mi4i और लेटेस्ट मोटो जी3 स्मार्टफोन्स से होगा जो इसी प्राइस रेंज में आए हैं।

 

पढ़ें: एंड्रायड वन स्‍मार्टफोन लावा पिक्‍सल V1 के 10 फीचर जो बनाते हैं इसे बेस्‍ट बजट फोन

आपको बताते चले कि इससे पहले फरवरी में सैमसंग गैलेक्सी कोर प्राइम और गैलेक्सी J1 4जी माॅडल बाजार में उतार चुकी है और अब सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड के साथ ही अब सैमसंग कंपनी के चैदह 4G हैंडसेट्स मार्केट में उपलब्ध हैं। सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम डुअल माइक्रो-सिम मोबाईल है जोकि गत वर्ष सितंबर में बाजार में उतरे गए अपने 3जी वेरिएंट की तरह ही दिखाई देता है। चलिए इस मोबाईल की खूबियों के बारे में आपको जानकारी दिए देते हैंः

1.

1.

इस स्मार्टफ़ोन के पैमाने पर अगर बात करें तो 144-8x72-1x806mm है और इसका वजन 156 ग्राम है।

2

2

स्क्रीन डिस्प्ले 5 इंच का qHD TFT डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 540x960 पिक्सल्स का है।

3.

3.

इस में 1.2 गीगाहट्ज प्रोसेसर का उपयोग किया गया है।

4.
 

4.

फोन का फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। जहां तक रियर कैमरा की बात करें तो वो 8 मेगापिक्सल में एलईडी फ्लैश के साथ उपलब्ध करवाया गया है।

5

5

इसमें एंड्रॉइड का नवीनतम ओएस 5.1 दिया गया है जोकि आजकल बाजार में आने वाले अधिकांश में देखने को मिलता है।

6

6

सैमसंग के नए 4जी फोन में 1 जीबी की रैम दी गई, जोकि बजट के हिसाब से तो ठीक हो सकती है लेकिन आजकल आने वाले अच्छे के हिसाब से शायद कम रहेगी।

7

7

फोन की इंटरनल मैमोरी 8 जीबी है यानी आप जीभरकर एप्‍स डाउनलोड कर सकते हैं।

8

8

फोन की बैटरी कैपेसिटी 2600 एमएएच दी गई है। कंपनी का कहना है कि यह 14 घंटे का टॉक टाइम देगी।

9

9

इस में जहां तक कनेक्टिविटी का सवाल है तो ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई, वाई-फाई डायरेक्ट, जीपीएस, ग्लोनएस और 3जी, 4 जी यूजर्स को दिया गया है। इसमें माइक्रो यूएसबी पोर्ट भी है। इसमें 4G LTE डिवाइस TDD और FDD बैंड्स को सपोर्ट करती है।

10

10

इसके साथ ही इसमें माइक्रो एसडी स्लॉट भी दिया गया है जिसकी मदद से मेमोरी को 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। सैमसंग ने लॉन्च किया गैलक्सी ग्रैंड प्राइम 4G, आइए जानते हैं इसके फीचरों के बारे में

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
South Korean tech major Samsung on Monday launched its new 4G LTE mid-range phone, the Galaxy Grand Prime 4G in India at an aggressive price of Rs.11,100. With the launch of the Galaxy Grand Prime 4G, Samsung has extended its 4G portfolio to 14 models.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X