सैमसंग की ब्रांड एंबेसडर को iPhone X इस्तेमाल करना पड़ा महंगा

|

अमेरिका की दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी एप्पल की सबसे बड़ी टक्कर दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग से चलते रहती है। इन दोनों बड़ी कंपनियों की टक्कर काफी सालों से चलती आ रही है। एप्पल अपने नए और एडवांस आईफोन लॉन्च करती है तो सैमसंग कंपनी भी अपने स्मार्टफोन को नए और एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च करके जवाब देती है।

सैमसंग की ब्रांड एंबेसडर को iPhone X इस्तेमाल करना पड़ा महंगा

सैमसंग ने अपनी ब्रांड एंबेसडर पर किया 12 करोड़ का मुकदमा

इस बार एक अलग तरह का वाक्या सामने आया है। दरअसल, सैमसंग कंपनी ने एक महिला के खिलाफ 12 करोड़ रुपए का मुकदमा दर्ज करा दिया है। इस घटना में आकर्षित करने वाली बात यह है कि सैमसंग ने ये मुकदमा अपने ही कंपनी की महिला के खिलाफ किया है। यह महिला रूस में सैमसंग की ब्रांड एंबेस्डर है। इस महिला का नाम सेनिया सोबचाक है। इस महिला का कसूर है कि उन्हें एक टीवी इंटरव्यू के दौरान एप्पल का iPhone X चलाते हुए देखा गया है।

एप्पल का फोन चलाती दिखी सैमसंग की ब्रांड एंबेसडर

इंटरव्यू के दौरान सेनिया अपने आईफोन को पेपर के जरिए छुपाने की कोशिश भी कर रही थी लेकिन सैमसंग कंपनी ने उन्हें पकड़ लिया। जिसके बाद कंपनी ने उनके ऊपर मुकदमा दर्ज करा दिया है। सेनिया के बारे में आपको बता दें कि वह रूस में काफी नामी शख्सितों में से एक हैं। हाल ही में रूस में हुए राष्ट्रपति चुनाव में भी वो पुतिन के खिलाफ राष्ट्रपति उम्मीदवार के तौर पर खड़ी हुई थी।

सबसे कम उम्र की राष्ट्रपति उम्मीदवार

36 साल की सेनिया सोबचाक राष्ट्रपति चुनाव लड़ने वाली सबसे कम उम्र की उम्मीदवार भी बन गई है। लिहाजा उनकी लोकप्रियता का अंदाजा आप बखूबी लगा सकते हैं लेकिन सैंमसंग कंपनी का ब्रांड एंबेसडर होने के बावजूद एप्पल कंपनी का फोन इस्तेमाल करना उन्हें मंहगा पड़ गया।

यह भी पढ़ें:- एप्पल सैमसंग पर 124 करोड़ का जुर्माना

इसके अलावा एक और बात जानकार आपको काफी हैरानी होगी। इटली की कंज्यूमर अथॉरिटी ने एप्पल और सैमसंग दोनों कंपनियों पर भारी भरकम जुर्माना लगाया है। अथॉरिटी ने दोनों कंपनियों पर कुल मिलाकर 124 करोड़ का जुर्माना लगाया है। जिसमें एप्पल पर 10 मिलियन यूरो यानि करीब 83.46 करोड़ रुपए) और सैमसंग पर 5 मिलियन यूरो यानि करीब 41.73 करोड़ रुपए) का जुर्माना लगाया गया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Samsung company has registered a case of 12 million rupees against a woman. The thing to attract in this incident is that Samsung has sued this case against the woman of his own company. This woman is Samsung's brand ambassador in Russia. He has been seen running Apple's iPhone X during a TV interview.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X