भारत में इन कीमतों में मिलेगा Samsung Galaxy S20 Series, ऑफर्स के साथ शुरू हुई प्री-बुकिंग

|

Samsung कंपनी ने हाल ही में ग्लोबली अपने तीन बेहतरीन फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। Samsung की इस नई सीरीज का नाम Samsung Galaxy S20 है। इस सीरीज को कुछ दिन पहले अमेरिका में लॉन्च किया गया था। उस दिन भारतीय यूज़र्स इस फोन की भारतीय कीमत में और भारत में उपलब्धता के बारे में जानना चाह रहे थे।

भारत में इन कीमतों में मिलेगा Samsung Galaxy S20 Series, ऑफर्स के साथ शुरू हुई प्री-बुकिंग

आखिरकार अब उनका ये इंतजार खत्म हो गया है क्योंकि सैमसंग कंपनी ने Samsung Galaxy S20 सीरीज के तीन स्मार्टफोन Galaxy S20, Galaxy S20+ और Galaxy S20 Ultra की भारतीय कीमत का खुलासा कर दिया है। इसके साथ-साथ इन तीनों फोन की प्री-बुकिंग भी अब से कुछ देर बाद यानि 12 बजे से शुरू हो जाएगी। आइए आपको सैमसंग के इन तीनों फोन की कीमत के बारे में बताते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी एस20 सीरीज की भारतीय कीमत

सैमसंग इंडिया के अनुसार भारतीय यूज़र्स को सैमसंग गैलेक्सी एस20 सीरीज के स्मार्टफोन्स नीचे लिखी कीमत पर मिलेंगे:-

• Galaxy S20 : 66,999 रुपए
• Galaxy S20+ : 73,999 रुपए
• Galaxy S20 Ultra : 92,999 रुपए

इन तीनों फोन को प्री-बुकिंग के लिए भी आज से ही उपलब्ध कराया जा रहा है। इन फोन की प्री-बुकिंग के लिए कंपनी ने कुछ ऑफर्स भी पेश किए हैं। आइए अब आपको उन ऑफर्स के बारे में बताते हैं।

यह भी पढ़ें:- Samsung Galaxy S20 Series और Galaxy Z Flip को सबसे पहले खरीदना है तो इसे पढ़िए...!यह भी पढ़ें:- Samsung Galaxy S20 Series और Galaxy Z Flip को सबसे पहले खरीदना है तो इसे पढ़िए...!

प्री-बुक ऑफर

• S20 अल्ट्रा: गैलेक्सी बड्स + @ INR 1,999 और सैमसंग केयर + @ INR 1,999
• S20 +: गैलेक्सी बड्स + @ INR 1,999 और सैमसंग केयर + @ INR 1,999
• S20: गैलेक्सी बड्स + @ INR 2,999 और सैमसंग केयर + @ INR 1,999

सैमसंग केयर + के अंतर्गत

सैमसंग केयर + (एक्सीडेंटल एंड लिक्विड डैमेज प्रोटेक्शन) किसी भी तरह के आकस्मिक फिज़िकल या लिक्विड नुकसान से पूरा फोन कवर करता है। इसमें फ्रंट स्क्रीन और एक साल की अवधि के लिए किसी भी लिक्विड क्षति से फोन शामिल हैं।

ऑपरेटर्स ऑफर्स

• जियो:- अगर आप जियो कस्टमर हैं तो आपको एक साल के एक 4,999 रुपए के अनलिमिटेड प्लान पर डेटा का डबल फायदा होगा। इसका मतलब 350 जीबी डेटा तो इसमें पहले से ही मिलता है लेकिन उसके साथ-साथ 350 जीबी का हाई स्पीड डेटा बिना किसी लिमिट के एक्सट्रा मिलेगा। इसका मतलब कुल 700 जीबी इंटरनेट डेटा का फायदा और अनलिमिटेड कॉलिंग सेवाओं के साथ मिलेगा। इन फायदों की कीमत करीब 14,997 रुपए है।

• एयरटेल: प्रीपेड ग्राहकों के लिए पहले 10 लगातार रिचार्ज के लिए INR 298 और INR 398 के रिचार्ज पर डबल डेटा

• वोडाफोन और आइडिया: प्री-कस्टमर्स के लिए पहले 6 रिचार्ज के लिए 56 दिनों की वैधता के साथ INR 399 के रिचार्ज पर डबल डेटा

 
Best Mobiles in India

English summary
The Samsung company has revealed the Indian price of three Samsung Galaxy S20 series smartphones - Galaxy S20, Galaxy S20 + and Galaxy S20 Ultra. Along with this, pre-booking of these three phones will also start sometime from now i.e. 12 o'clock. Let us tell you about the price of these three phones of Samsung.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X