Samsung का नया फोल्ड होने वाला स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, जानिए इसकी कुछ खास बातें

|

Samsung काफी समय से अपने शानदार स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। बताया जा रहा है कि कंपनी 11 फरवरी को एक इवेंट के दौरान अपने Galaxy S20 स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रही है। इसी के साथ-साथ कंपनी अपने नेक्स्ट जनरेशन फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z को भी लॉन्च कर सकती है।

Samsung का नया फोल्ड होने वाला स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, जानिए इसकी कुछ खास बातें

माना जा रहा है कि कंपनी का नया फोल्डेबल स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy Fold का सेक्सेसर स्मार्टफोन होगा। Galaxy Z सीरीज की तस्वीरें काफी समय से इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं और अगर यह तस्वीरें सही हैं तो उम्मीद है कि कंपनी अपनी Galaxy Z सीरीज के साथ Galaxy Z Flip को भी पेश कर सकती है।

Snapdragon 865 के साथ

कुछ समय पहले पेश की गए XDA Developers ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि सैमसंग का नया नेक्स्ट जनरेशन फोल्डेबल स्मार्टफोन 2020 के दूसरे क्वार्टर में लॉन्च किया जाएगा। बता दें, Galaxy Fold का सेक्सेसर फोन 5G कैपेबल डिवाइस है जिसमें Snapdragon 865 चिपसेट दी जा सकती है। सबसे खास बात पर ध्यान दें तो बताया जा रहा है कि नया फोल्डेबल स्मार्टफोन 8-इंच की डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है, जिसमें अल्ट्रा थिन ग्लास भी मौजूद हो सकता है।

यह भी पढ़ें:- Realme X50 5G के लॉन्च से पहले Realme 5G Youth Edition के बारे में जानिएयह भी पढ़ें:- Realme X50 5G के लॉन्च से पहले Realme 5G Youth Edition के बारे में जानिए

कैमरा क्वालिटी की बात करें तो लॉन्च किए जाने वाले फोल्डेबल स्मार्टफोन में 108-मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा लेंस दिया जा सकता है। स्मार्टफोन को S Pen स्टायलस के साथ लॉन्च किया जाएगा। बता दें, सैमसंग अपने सभी स्मार्टफोन्स को S Pen स्टायलस के साथ लॉन्च नहीं करती है। कंपनी ने अभी तक Note सीरीज में ही S Pen स्टायलस को पेश किया है। कंपनी ने फिलहाल अपने स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा नहीं किया है, ना ही पता चल पाया है कि इसे कितने स्टोरेज वेरियंट के साथ लॉन्च किया जाएगा।

स्मार्टफोन के सामने आए रेंडर्स पर गौर करें तो इसमें Galaxy Note 10 की तरह स्क्रीन के बीच में दिए गए होल-पंच में सेल्फी कैमरा डिजाइन किया गया है। ये 10 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। आपको याद होगा कि सैमसंग के पहले गैलेक्सी फोल्ड में 4.6 इंच की छोटी डिस्प्ले और 7.3 इंच की प्राइमरी डिस्प्ले दी गई थी। अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी पुराने पैटर्न को ही दोहराने वाली है।

सैमसंग का पुराना फोल्डेबल स्मार्टफोन

हालांकि सैमसंग कंपनी के पुराने फोल्डेबल स्मार्टफोन के बारे में जानकर भी इस आने वाले नए सैमसंग फोल्ड स्मार्टफोन के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है। सैमसंग के पहले फोल्डेबल फोन की सबसे बड़ी स्पेसिफिकेशन को इसका फोल्डेबल सिस्टम ही है। यह एक फोल्डेबल स्मार्टफोन है। इसमें ड्यूल डिस्प्ले है। इसके बाहर की ओर 4.6 इंच एचडी+सुपर AMOLED डिस्प्ले है, जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 21:9 है। वहीं इस फोन के दूसरे डिस्प्ले की बात करें तो वो 7.3 इंच की QXGA+ Dynamic AMOLED डिस्प्ले है, जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 4.2:3 है।

यह भी पढ़ें:- Nokia कंपनी का फोल्ड होने वाला स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, पढ़िए और जानिएयह भी पढ़ें:- Nokia कंपनी का फोल्ड होने वाला स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, पढ़िए और जानिए

इस फोन की सबसे बड़ी स्पेसिफिकेशन को इसका फोल्डेबल सिस्टम ही है। यह एक फोल्डेबल स्मार्टफोन है। इसमें ड्यूल डिस्प्ले है। इसके बाहर की ओर 4.6 इंच एचडी+सुपर AMOLED डिस्प्ले है, जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 21:9 है। वहीं इस फोन के दूसरे डिस्प्ले की बात करें तो वो 7.3 इंच की QXGA+ Dynamic AMOLED डिस्प्ले है, जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 4.2:3 है।

इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में सबसे पहले आपको 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा, जो स्नैपर आउटसाइड पोजिशन पर फिट होगा। इसके बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इस ट्रिपल कैमरा सेटअप का क्रमश: 12MP+12MP+16MP का है। जब आप इस फोल्डेबल स्मार्टफोन के अंदर जाएंगे तो वहां आपको 2 और कैमरा मिलेगा। जिसका पहला सेंसर 10 और दूसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का होगा।

इस फोन में बैटरी भी एक नहीं बल्कि दो दी गई है। इन दोनों बैटरी की कुल क्षमता 4,380mAh है। इस फोन में फास्ट वायर्ड चार्जिंग के साथ-साथ वायरलैस चार्जिंग दोनों का फीचर शामिल है। यह फोन One UI skin पर रन करता है जो एंड्रॉइड पाई ओएस पर आधारित है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Samsung has been working on its great smartphone for quite some time. It is being told that the company is going to launch its Galaxy S20 smartphone during an event on 11 February. Along with this, the company can also launch its next generation foldable smartphone Galaxy Z.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X