अब हिंदी, गुजराती, मराठी समेत 8 नई भाषाओं में चला पाएंगे Snapchat

|

आपने स्नैपचैट के बारे में सुना है...? स्नैपचैट युवाओं के सबसे पसंदीदा ऐप में से एक है। यह एक फोटो मैसेंजिग ऐप है। स्नैपचैट अपने ऐप में हमेशा कुछ ना कुछ बदलाव करते रहता है, जिससे यूजर्स का आकर्षण बना रहे। इस बार स्नैपचैट अपने ऐप में कुछ नई सुविधाओं को जोड़कर यूजर्स का आकर्षण खिंचने की कोशिश कर रहा है। स्नैपचैट अपने यूजर्स की संख्या और अपनी लोकप्रियता को बढ़ाने के लिए आठ नए भाषाओं को जोड़ने की कोशिश कर रहा है। स्नैपचैट आठ नए भाषओं की बीटा टेस्टिंग कर रहा है।

 
अब हिंदी, गुजराती, मराठी समेत 8 नई भाषाओं में चला पाएंगे Snapchat

अब हिंदी में भी Snapchat

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन आठ नई भाषाओं में 5 भारतीय भाषाएं ही होंगी। सूत्रों के मुताबिक नई भाषाओं में हिंदी, मराठी, गुजराती, पंजाबी, उर्दु, Malay, वियतनामे और फिलिपेनो शामिल हैं। आपको बता दें कि स्नैपचैट पहली बार 8 अलग-अलग भाषाओं में टेस्टिंग कर रहा है। हालांकि आधिकारिक तौर पर कंपनी के तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं आया है।

 

यह भी पढ़ें:- एंड्रॉयड फोन के लिए Snapchat लाएगा नया वर्जनयह भी पढ़ें:- एंड्रॉयड फोन के लिए Snapchat लाएगा नया वर्जन

भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ी आबादी वाला देश है। वहीं दुनिया में सबसे ज्यादा युवाओं की आबादी भारत में ही है। वहीं 2017 में गूगल ने रिपोर्ट पेश की थी, जिसके मुताबिक भारत में 2021 तक 53.6 करोड़ इंटरनेट यूजर्स अंग्रेजी भाषा के अलावा दूसरी भाषाओं में भी ऑनलाइन कंटेंट सर्च करेंगे।

यह भी पढ़ें:- WhatsApp में आया इंस्टाग्राम और स्नैपचैट का फीचरयह भी पढ़ें:- WhatsApp में आया इंस्टाग्राम और स्नैपचैट का फीचर

ऐसे में भारत में इंटरनेट यूजर्स की संख्या दूसरेस देशों से कहीं ज्यादा है और यह दिन-प्रतिदन बढ़ता ही जा रहा है। उसमें भी युवा इंटरनेट यूजर्स की संख्या सबसे ज्यादा है। ऐसे में स्नैपचैट जैसे ऐप इस घनी युवा आबादी का भरपूर फायदा उठाना चाहती है। इस वजह से स्नैपचैट आठ नई भाषाओं में काम कर रहा है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Snapchat always makes some changes in its app. This time Snapchat is trying to attract users by adding some new features to their app. Snapchat is trying to add eight new languages to its users and to increase its popularity. Snapchat is testing beta of eight new languages.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X