4,999 रुपए की स्‍मार्टवॉच जिसमें कॉल के साथ चलाइए इंटरनेट

By Rahul
|

जहां एक ओंर महंगी स्‍मार्टवॉच लांच हो रही हैं उसी के बीच स्‍पाइस मोबाइल ने जावा बेस पल्‍स ड्युल सिम स्‍मार्टफोन 4,999 रुपए में लांच की है जिसे फोन और वॉच दोनों की तरह प्रयोग कर सकते हैं। एक तरह से इसे पहनने वाला फोन भी कह सकते हैं क्‍योंकि इसमें एक नहीं दो सिम स्‍लॉट दिए गए हैं। कंपनी ऑफर के तहत होमशॉप 18 में स्‍मार्ट पल्‍स को 3,999 रुपए में दे रही है।

स्‍मार्ट प्‍लस ड्युल सिम स्‍मार्टवॉच में 1.57 इंच की टच स्‍क्रीन दी गई जो 240×320 रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है। यूजर इसमें फोन कॉल करने के साथ कॉल रिसीव भी कर सकता है। इसके अलावा स्‍मार्टवॉच के साथ एक ब्‍लूटूथ हेडसेट भी दिया जा रहा है जिसकी मदद से यूजर आसानी से फोन भी कर सकता है। वॉच में टेक्‍ट मैसेज के साथ वेब ब्राउजिंग भी की जा सकती है हालाकि इसकी स्‍क्रीन का साइज छोटा होने की वजह से वेब ब्राउजिंग का अनुभव कुछ खास अच्‍छा नहीं है।

पढ़ें: नरेंद्र मोदी और बराक ओबामा के पास कौन सा स्‍मार्टफोन है?

वॉच में 3जी सपोर्ट नहीं दिया गया है यानी आप जीपीआरएस और 2जी नेटर्वक की मदद से इसमें नेट चला सकते हैं, इसके अलावा स्‍पाइस ने एंड्रायड फोन से पेयर करने के लिए एक नोटिफिकेशन ऐप दी है जिससे आप किसी भी एंड्रायड फोन से वॉच को अटैच कर फोन में सेव डेटा एक्‍सेस कर सकते हैं। इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको स्‍पाइस की वेबसाइट पर जाना होगा।

स्‍मार्टवॉच में 420 एमएएच की बैटरी लगी हुई है। वहीं इसमें 8 जीबी तक का मैमोरी कार्ड लगाया जा सकता है साथ ही एफएम और ऑडियो प्‍लेयर की मदद से आप गाने भी सुन सकते हैं। स्‍मार्टवॉच के साथ कंपनी दो रिस्‍ट बैंड और एक ब्‍लूटूथ हेड सेट दे रही है।

1

1

स्‍पाइस स्‍मार्ट पल्‍स लावा बेस्‍ड स्‍मार्टवॉच है लेकिन इसे किसी भी एंड्रायड स्‍मार्टफोन के साथ पेयर यानी जोड़ा जा सकता है। 

2

2

स्‍मार्टपल्‍स में 420 एमएएच की बैटरी लगी हुई है। 

3

3

स्‍पाइस की पल्‍स वॉच के साथ एक ब्‍लूटूथ हेडसेट भी दिया जा रहा है जिसे आप फोन कॉल कर सकते हैं। 

4

4

स्‍पाइस स्‍मार्टवॉच में ड्युल सिम के साथ 4 इंच की टच स्‍क्रीन दी गई है जिसमें आप मैसेज पढ़ने के साथ नेट ब्राउजिंग भी कर सकते हैं।

5

5

पल्‍स को खरीदने पर साथ में दो रिस्‍ट बैंड दिए गए जा रहे हैं इसके अलावा आप एक और कलर का रिस्‍ट बैंड अलग से चाहें तो खरीद सकते हैं। 

6

6

वॉच में 8 जीबी तक मैमोरी बढ़ाई जा सकती है यानी आप इसमें मनपसंद ढेरों गानें सेव कर सकते हैं। 

 
Best Mobiles in India

English summary
At a comparatively small event taking place in Delhi, India, Spice Mobility introduced its first smartwatch which is compatible with all Android phones. Spice has already been launching a number of Android phones in India at an affordable price tag and now the company has forayed into the wearable market with its impressive new standalone smartwatch.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X