शाहरुख खान के पसंदीदा लोगों में हैं गूगल के CEO सुंदर पिचाई

By Neha
|

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए पूरी दुनिया में पहचाने जाते हैं। ऐसा ही एक और वाकया तब सामने आया जब शाहरुख खान ने गूगन के सीईओ सुंदर पिचाई की तारीफ करते हुए उन्हें फनी इंवेन्टर बॉस मैन कह डाला। शाहरुख खान ने हाल ही में TED Talks India: Nayi Soch शो की होस्ट के रूप में कमान संभाली है। बतौर गेस्ट गूगल के सीईओ भारतीय मूल के सुंदर पिचाई भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इस शो में मौजूद थे।

 
शाहरुख खान के पसंदीदा लोगों में हैं गूगल के CEO सुंदर पिचाई

शाहरुख खान ने ट्विटर पर इस शो से जुड़ी एक तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, "दुनिया में मेरे पसंदीदा लोगों में से एक, बहुत फनी इंवेन्टर बॉस मैन, सुंदर पिचाई शो में शामिल हुए, धन्यवाद दोस्त।" TED Talks India: Nayi Soch दुनिया का पहला हिंदी टॉक शो TED की साझेदारी में शुरू किया गया है। बता दें कि TED एक नॉन प्रोफिट ऑर्गनाइजेशन है।

 

पढे़ं- LG V30 की कीमत हुई लीक, Galaxy Note 8 से है काफी कम

बता दें कि शो में सुंदर पिचाई गेस्ट के रूप में मौजूद थे। हालांकि वह फिजिकली शो का हिस्सा नहीं थे, लेकिन उन्हें शो में शामिल करने के लिए शो के निर्माताओं ने एक बीम- टेली प्रेसेंस रोबोट की मदद ली है। जिसकी वजह से शाहरुख का शो बड़ा और बेहतरीन बन गया है। यह शो इसी साल अक्टूबर के महीने से प्रसारित किया जाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Sundar Pichai is One of Shah Rukh Khan Favouritest People in World. for more detail read in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X