LG V30 की कीमत हुई लीक, Galaxy Note 8 से है काफी कम

By Neha
|

इलेक्ट्रॉनिक कंपनी LG ने हाल ही में IFA 2017 में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन V30 को लॉन्च किया था। इस दौरान कंपनी ने फोन के फीचर्स और स्पेक्स के बारे में तो जानकारी दी थी, लेकिन इसकी कीमत पर सस्पेंस बना कर रखा था। लेकिन पिछले दिनों गलती से कंपनी ने LG V30 स्मार्टफोन की कीमत यूरोपियन मार्केट में बता दी।

 
LG V30 की कीमत हुई लीक, Galaxy Note 8 से है काफी कम

अगर आप एलजी के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कीमत जानने के लिए बेकरार हैं, तो बता दें कि इसकी कीमत सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 8 से लगभग 10,000 रुपए कम है। दरअसल एलजी ने US में V30 giveway कांटेस्ट की घोषणा की थी और स्मार्टफोन को $749 यानी करीब 50,000 रुपए) की अनुमानित रिटेल वैल्यू में लिस्ट किया था। कंपनी ने खुद ही इस फोन की कीमत के बारे में जानकारी दी है।

पढ़ें- दुनिया की पहली 8K TV लॉन्च, जाने इसकी कीमत और फीचर्स

इसका मतलब हो सकता है कि कंपनी इस फ्लैगशिप फोन को इतनी ही कीमत में मार्केट में पेश करे। अगर इसकी तुलना सैमसंग Galaxy Note 8 स्मार्टफोन से की जाए, तो Galaxy Note 8 स्मार्टफोन की कीमत 930 डॉलर (लगभग 60,000 रुपए) है। यानी ये फोन सैमसंग के फ्लैगशिप डिवाइस से 10,000 सस्ता हो सकता है।

पढ़ें- आ गया Smart Refrigerator, एक इशारे पर पेश करेगा ड्रिंक

PhoneArena की रिपोर्ट के मुताबिक, रोमानियन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म QuickMobile पर LG V30 स्मार्टफोन को RON 3,999 (रोमानियन करंसी) यानी लगभग 65,000 रुपए प्राइस वेल्यू में लिस्ट किया गया है, जिसमें टैक्स भी शामिल हैं। वेबसाइट पर ये भी जानकारी दी गई है कि फोन को प्री-ऑर्डर किया जा सकता है।

पढ़ें- 10 हजार रुपए से कम में आने वाले ये 5 स्मार्टफोन हैं बेस्ट ऑप्शन

रिपोर्ट्स के मुताबिक ये हैंडसेट कंपनी की घरेलू मार्केट में 21 सितंबर से उपलब्ध होगा। इसके बाद ये फोन भारत पहुंचेगा। फिलहाल कंपनी ने इसके दूसरे देशों में लॉन्च के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। आइए अब एलजी के फ्लैगशिप डिवाइस LG V30 के खास फीचर्स के बारे में जानते हैं।

पढ़ें- वैज्ञानिको के हाथ लगी बड़ी सफलता, शरीर के अंदर देखने वाली मशीन बनाई

फुल विजन डिस्प्ले-

फुल विजन डिस्प्ले-

बता दें कि स्मार्टफोन मार्केट में बढ़ते कॉम्पिटिशन की वजह से फोन निर्माता कंपनी लगातार स्क्रीन के नए फीचर्स पर काम कर रही हैं। एलजी के इस फ्लैगशिप डिवाइस का सबसे खास फीचर भी 6 इंच का इंच का क्वाडएचडी+ (2880 x 1440 पिक्सल) ओलेड फुलविज़न डिस्प्ले है। इस डिस्प्ले की डेनसिटी 538 पिक्सल प्रति इंच है।

कैमरा और कनेक्टिविटी-

कैमरा और कनेक्टिविटी-

एलजी वी30 के पिछले हिस्से पर दो सेंसर हैं। एक 16 मेगापिक्सल का स्टेंडर्ड एंगल सेंसर जो एफ1.6 अपर्चर वाला है। वहीं, वाइड एंगल सेंसर 13 मेगापिक्ल का है जो एफ/1.9 अपर्चर वाला है। फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस दिया गया है। इसका अपर्चर एफ/2.2 है। बैटरी 3300 एमएएच की है। इसका डाइमेंशन 151.7 x 75.4 x 7.3 मिलीमीटर है और वज़न 158 ग्राम। कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी 2.0 शामिल हैं।

प्रोसेसर और स्टोरेज-
 

प्रोसेसर और स्टोरेज-

स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दी गई है। जैसा कि हम बता चुके हैं कि एलजी ने दो वेरिएंट पेश किए हैं। एलजी वी30 की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और प्लस वेरिएंट की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है। दोनों ही वेरिएंट में माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर इन्हें 2टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

कलर वेरिएंट और सिक्योरिटी फीचर्स-

कलर वेरिएंट और सिक्योरिटी फीचर्स-

ये फ्लैगशिप फोन ब्लैक, सिल्वर, ब्लू और वॉयलेट कलर में अवेलेबल है। वहीं वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए फोन को आईपी68 सर्टिफिकेशन मिला हुआ है। सिक्योरिटी फीचर्स की बात करें, तो फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ वॉयस रिकग्निशन और फेस रिकग्निशन फीचर दिया गया है। फोन में 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है, साथ ही ये वायरलेस चार्जिंग फीचर भी मौजूद है।

 
Best Mobiles in India

English summary
LG V30 Price Revealed and Less than Samsung Galaxy Note 8. For more detail read in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X