1000 रुपए से कम कीमत में खरीद सकते हैं ये टॉप एसेसरीज

By Rahul
|

1000 रुपए में आप क्‍या ले सकते हैं, वैसे तो काफी कुछ इतने रुपए में खरीदा जा सकता है लेकिन अगर आप टेकी यानी टेक्‍नालॉजी लवर्स हैं जो हमेशा मोबाइल, कंप्‍यूटर, गेमिंग में लगा रहता है तो हो सकता है ये रकम आपको थोड़ी कम लगे। यहां पर हम आपका काम थोड़ा आसान बना देते हैं।

आज की लिस्‍ट में हमने शामिल किए है 10 ऐसे प्रोडेक्‍ट जिनकी कीमत 1000 रुपए से कम है लेकिन ये टेक एसेसरीज़ आपके बेहद काम आ सकती है। चलिए अब ये भी बता देते हैं इन टेक एसेसरीज में हमने क्‍या-क्‍या शामिल किया है तो सबसे पहले हमारी लिस्‍ट में शामिल है मोबाइल केमरा लेंस जो किसी भी फोन में लगाए जा सकते हैं और अगर आप मैक्रो फोटोग्राफी या फिर थोड़ा प्रोफेशनल तरीके से फोटो लेना चाहते हैं तो लेंस की मदद से ले सकते हैं, इसके साथ माउस पैड उन लोगों के लिए बेहद जरूरी है जो बिना माउस में लैपटॉप या फिर पीसी में वर्क ही नहीं कर पाते साथ में इसी तरह की कई दूसरी एसेसरीज के बारे में आपको हम बताएंगे जिनकी कीमत 1000 रुपए से कम है।

पढ़ें: 'सरप्राइज कैशबैक ऑफर' : 399 रुपए के रिचार्ज पर 3,300 रुपए वापस

Sensy स्‍मार्ट रिमोट

Sensy स्‍मार्ट रिमोट

फोटो देखने पर इसकी डिज़ाइन रिमोट की तरह नहीं लगती क्‍योंकि ये रिमोट नहीं सेंसी स्‍मार्ट रिमोट है जो आपकी वॉयस पर काम करता है। इसकी मदद से आप वॉयस कमांड की मदद से अपने टीवी चैनल बदल सकते हैं, फोन में एप इंस्‍टॉल इंस्‍टॉल करने के बाद अपना सेटअप बॉक्‍स कनेक्‍ट कर सकते है इसके अलावा फोन से ही वॉयस कमांड भी दे सकते हैं। लेकिन रिमोट लेने से पहले ये चेक कर ले आपका डीटीएच ऑपरेटर ये सपोर्ट करता है या नहीं। अमेज़न पर sensy स्‍मार्ट रिमोट 1,199 रुपए में खरीदा जा सकता है  

मोबाइल कैमरा लेंस

मोबाइल कैमरा लेंस

प्रोफेशनल फोटोग्राफी करनी हो या फिर पर्सनल ये लेंस आपके काफी काम आएंगे इन्‍हें आइफोन और एंड्रायड दोनों में लगाया जा सकता है। लेंस लगाने के बाद साथ नार्मल तरीके से फोटो और वीडियो रिकार्ड किए जा सकते हैं। अमेज़न डॉट कॉम पर ये लेंस 895 रुपए में खरीदे जा सकते हैं।

गेमिंग माउस पैड

गेमिंग माउस पैड

आप में से कई लोगों के लिए माउस मैटहो सकता है जरूरत की चीज़ न हो लेकिन अगर आप प्रोफेशनल राइटर या फिर गेमर है तो बिना माउस मैट के काम करने में थोड़ी परेशानी हो सकत है। वैसे साधारण यूजर भी इस माउस मैट का प्रयोग कर सकते हैं। ये टैबल में लगाने के बाद स्‍लिप नहीं करता है साथ ही उसमे कीबोर्ड भी आराम से रखा जा सकता है। अमेज़न से ये माउस पैड 999 रुपए में खरीद सकते हैं

5 इन वन कार चार्जर

5 इन वन कार चार्जर

कार से ट्रैवल करना पसंद है तो अपनी कार में मोबाइल चार्जर जरूर रखिए क्‍योंकि कार के लिए पेट्रोल भले ही कर जगह आपको मिल जाए लेकिन फोन को चार्ज करने के ऑप्‍शन बाहर थोड़ा मुश्‍किल से मिलेंगे। इस 5 इन वन कार चार्जर की मदद से माइक्रोयूएसबी से लेकर टाइप सी के अलावा दूसरे पोर्ट वाले फोन आराम से चार्ज किए जा सकते हैं। 5 इन 1 कार चार्जर को अमेज़न से इसे लगभग 250 रुपए खर्च कर खरीद सकते हैं।

सेल्‍फ स्‍टीरिंग मग

सेल्‍फ स्‍टीरिंग मग

बिना चम्‍मच चाय में चीनी मिलानी हो या फिर सफर के दौरान नीबूं पानी का मज़ा लेना हो ये सेल्‍फ स्‍टीरिंग मग आपको पसंद आएगा इसमें एक छोटी सी मोटर लगी हुई है जो नीचे लगी बैटरी से चलती है अगर आप रिचार्जेबल सेल यूज़ करते हैं तो इने चार्ज भी कर सकते हैं। सफर के दौरान बैग में आराम से रख कर इसे कही भी यूज़ कर सकते हैं। अमेज़न पर इस मग को 420 रुपए में खरीदा जा सकता है।

छोट मगर दमदार पॉकेट स्‍पीकर

छोट मगर दमदार पॉकेट स्‍पीकर

गाने गुनगुनाने या फिर हर समय सुनने का शौक है तो बैग में एक छोटा स्‍पीकर तो होना ही चाहिए, अमेज़न बेसिक के ये नैनो स्‍पीकर दाम में कम है लेकिन क्‍वालिटी की बात करें तो इस रेंज के दूसरे लोकल ब्रांड से बेहतर साउंड क्‍वालिटी मिलती है । एक बार चार्ज करने पर इसमें 6 घंटे तक म्‍यूज‍िक का मज़ा लिया जा सकता है। अमेजन पर नैनो ब्‍लूटूथ स्‍पीकर 610 रुपए में खरीदे जा सकते हैं।

मिनी फोल्‍डेबल हैंडी ट्राइपॉड

मिनी फोल्‍डेबल हैंडी ट्राइपॉड

मोबाइल से फोटो लेने का शौक रखते हैं तो ये छोटा सा ट्राइपॉड बड़े काम का सकता है इसे बैगपैक में रखकर आसानी से कैरी किया जा सकता है। इतना ही नहीं अगर आपके पास डीएसएलआर कैमरा है तो वो भी इसमें अटैच किया जा सकता है। अमेज़न पर मिनी फोल्‍डेबल ट्राइपॉड 599 रुपए में खरीदा जा सकता है।

 ड्रैगन वॉर गेमिंग माउस

ड्रैगन वॉर गेमिंग माउस

वैसे तो आपके पास पहले से एक माउस होगा लेकिन ये माउस साधारण वाले से थोड़ा अलग है, इसमें कई दूसरे फंक्‍शन दिए गए है जिसकी मदद से गेमिंग के अलावा दूसरे काम आसानी से किए जा सकते हैं। बड़ी केबल के अलावा अगर गेमिंग माउस की रेंज में नजर डालेंगे तो इसकी कीमत काफी कम है। अमेज़न से ड्रैगन वॉर गेमिंग माउस 424 रुपए में खरीदा जा सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
If you want to buy a mouse, gaming pad or some other tech accessories here today we are going to tell you about top 10 best tech accessories under 1000 rs.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X