Samsung Galaxy A8 Star व Galaxy A8 Lite जल्द होंगे लॉन्च, जानें खास फीचर्स

|

पॉपुलर इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग लगातार स्मार्टफोन मार्केट में अपनी गैलेक्सी सीरिज का विस्तार कर रहा है। चीनी सर्टिफिकेशन साइट टीना पर हाल ही में सैमसंग के दो नए स्मार्टफोन मॉडल नंबर SM-G8750 और SM-G8850 के साथ नजर आए हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इन दोनों स्मार्टफोन को सैमसंग गैलेक्सी A8 स्टार और सैमसंग गैलेक्सी A8 लाइट के नाम से लॉन्च कर सकती है। सैमसंग इन दोनों स्मार्टफोन को जल्द ही लॉन्च कर सकती है, क्योंकि ये दोनों स्मार्टफोन चाइना की 3C रेग्यूलेटर सर्टिफिकेशन मिला है।

Samsung Galaxy A8 Star व Galaxy A8 Lite जल्द होंगे लॉन्च, जानें खास फीचर्स

बता दें कि चीन में किसी भी प्रॉडक्ट के बाजार में आने से पहले उसे 3C या CCC सर्टिफिकेशन मिलना जरूरी होता है। इस सिस्टम में ग्राहक की सुरक्षा के लिए प्रॉडक्ट को सेहत, स्वच्छता, सुरक्षा, वर्यावरण और धोखाधड़ी से रहित होने का सुनिश्चित किया जाता है। 3C लिस्टिंग में सामने आया है कि कंपनी इन स्मार्टफोन 1.67 ए (15W) पर 9.0V आउटपुट और 2.0 ए (10W) पर मानक चार्जिंग 5.0V फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।

टीना की लिस्टिंग के मुताबिक, गैलेक्सी A8 स्टार में 5.8 इंच का डिसप्ले दिया होगा। ये फोन (SM-G8850) स्नैपड्रेगन 660 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए एड्रिनो 512 जीपीयू चिपसेट के साथ आएगा। इस फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज होगा। A8 स्टार एंड्रॉइड 8.0 ओरियो ओपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 3000mAh की बैटरी दी होगी। लिस्टिंग के मुताबिक ये फोन फिंगर प्रिंट सेंसर के साथ आएगा, जो फोन के बैक पैनल पर मौजूद होगा। इस फोन को कंपनी ब्लैक और ब्लूक कलर वेरिएंट में पेश करेगी।

गैलेक्सी A8 सीरिज के लाइट वेरिएंट यानी गैलेक्सी A8 लाइट के फीचर्स की बात करें, तो टीना की लिस्टिंग के मुताबिक, ये फोन 660 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम के साथ आएगा। इस फोन का इंटरनल स्टोरेज 64 जीबी होगा, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकेगा। स्टार की तरह इस फोन में भी 3000mAh की बैटरी होगी। ये फोन 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा के साथ आएगा और एंड्रॉइड 8.0 ओरियो ओपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा।

बता दें कि इन फोन के अलावा सैमसंग भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में अपनी बजट स्मार्टफोन रेंज का विस्तार करने जा रही है। सैमसंग इस महीने के आखिर तक भारत में अपनी गैलेक्सी A और J सीरिज में 4 नए हैंडसेट लॉन्च करेगी। कहा जा रहा है कि ये स्मार्टफोन गैलेक्सी A6, A6+ और गैलेक्सी J सीरिज में होंगे। गैलेक्सी A6 और A6+ की कीमत क्रमश: 20 हजार और 25 हजार रुपए होगी। वहीं कंपनी अपनी पॉपुलर J और J+ सीरिज में स्मार्टफोन को 15 हजार और 20 हजार रुपए में पेश करेगी।

Amazon Echo Spot first look - GIZBOT HINDI

सैमसंग की गैलेक्सी जे सीरिज को भारत में काफी पसंद किया गया है। फिलहाल कंपनी की तरफ से इन स्मार्टफोन को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इस महीने के आखिर तक कंपनी ये स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
TEENA listing shows Samsung Galaxy A8 Star and A8 Lite may be launching soon.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X