दो बूंद आंखो मे डालने से अंधेरे में देख सकेंगे आप

By Super
|

तकनीक हमारे जीवन में गहरी पैठ बनाती जा रही है। चाहे मानव शरीर की हैकिंग हो या शरीर में चिप जोड़ने का प्रयास। ऐसे अनेक प्रयोग आए दिन किए जा रहे हैं। यह बात दूसरी है कि इन सभी को अभी तक किसी भी प्रकार की कानूनी स्वीकृति नहीं मिली है। आपको बता दें कि ऐसी ही एक तकनीक है जिससे आंखों में दो बूंद डालकर आप रात में देख सकेंगे।

पढ़ें: ये 14 एप्स बदल सकती हैं आपकी जिंदगी

दो बूंद आंखो मे डालने से अंधेरे में देख सकेंगे आप

पढ़ें: अब मिलेंगी सस्ती और टिकाऊ बैटरी मोबाइल के लिए

ऐसा ही एक प्रयोग करने के लिए गैब्रिएल की आंखों में क्लारोफिल डेरिवेटिव यौगिक की दो बूंदों को डाला गया। इसके परिणामस्वरूप वह दो घंटे बाद अंधेरे में भी देख सकने की क्षमता रखने लगा। वास्तव में दक्षिणी गोलार्द्ध के गहरे सागर में पाई जाने वाली ड्रैगनफिश जल की सतह से एक मील नीचे तैरती है जिसकी आंखों में उपस्थित क्लोरोफिल डेरिवेटिव से वह इतने अंधेरे में भी देख पाती है।

कैलिफोर्निया के दोनों बायोहैकर्स गैब्रिएल लिसिना व जेफ री टाइबेट्स ने इसका प्रयोग करके देखा। गैब्रिएल ‘क्लोरिन इ6' नामक विशेष यौगिक की सहायता से 100 प्रतिशत अंधेरे में भी 50 मीटर की दूरी तक चीजों को पहचानने में कामयाब रहे किंतु पूरे परीक्षण की बात करें तो यह लगभग 33 प्रतिशत तक ही सफल रहा। हां यह बात दूसरी है कि इसका किसी भी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट नहीं हुआ।

 
Best Mobiles in India

English summary
A team of scientists claim it has found a way to inject people’s eyes with ‘night vision’.The research gave one volunteer the ability to see more than 164ft (50 metres) in almost total darkness for 'several hours'.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X