'बेंडगेट' के बाद अब 'हेयरगेट' ने उड़ाई एपल की नींद

By Rahul
|

एपल आईफोन 6 के फीचरों को लेकर जहां एक तरफ इसकी बढ़ाई के पुल बांधे जा रहे है वहीं दूसरी तरफ आईफोन यूजर जेब में इसके मुड़ने की शिकायत कर रहे हैं। इसे लेकर सोशल मीडिया में इसका काफी मज़ाक भी बनाया गया। लेकिन अब आईफोन 6 को लेकर एक नई तरह की अफवाह बाजार में फैल रही है। आईफोन बेंडगेट होने के बाद अब आईफोन हेयरगेट की शिकायत लोग करने लगे हैं।

 

पढ़ें: फेसबुक के 5 छुपे हुए फीचर जिनसे आप अंजान हैं

 
'बेंडगेट' के बाद अब 'हेयरगेट' ने उड़ाई एपल की नींद

हेयरगेट यानी अगर आप आईफोन 6 से बात करते हैं तो ये आपके बाल अपनी ओंर खींच लेता है, वहीं कुछ लोग बोल रहे हैं आईफोन 6 से बात करने वाले गंजे हो जाएंगे। कहा जा रहा है हैंडसेट और ग्‍लास स्‍क्रीन के बीच दी गई जगह से फोन बालों को खींच लेता है इस तरह की शिकायते महिला आईफोन यूजरों की तरह से ज्‍यादा आ रही हैं जबकि पुरुषों का कहना है ये उनकी दाढ़ी के बाल खींच रहा है। ट्विटर, फेसबुक के अलावा कई दूसरी साइटों में यूजर अपनी भड़ास निकालने में लगे हुए हैं।

पढ़ें: फ्लिपकार्ट ने 'कहा 'सॉरी' जानिए क्‍यों ?

एपल का क्‍या कहना है

सोशल नेटवर्किंग साइट में चल रहे हेयरगेट पर एपल का कहना है ये प्रतिद्वंदी कंपनियों द्वारा एपल की साख खराब करने के लिए फैलाया जा रहा दुष्‍प्रचार है। इससे पहले बेंडगेट नाम से सोशल नेटवर्किंग साइटों में एपल आईफोन 6 का मज़ाक उड़ाया जा रहा था कि पेंट की जेब में आईफोन 6 रखने पर वो मुड़ जाता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
First there was Bendgate. Then Gapgate. And now, the latest "gate" to attack smartphones — particularly the iPhone 6 and iPhone 6 Plus? Hairgate.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X