Google की मदद से घर बैठे 3D में दिखेगा ताजमहल और कुतुब मीनार

By Devesh
|

अगर आपको भारत की ऐतिहासिक इमारतों को देखने शौक है और आप वहां जाने का कोई ट्रिप प्लान नहीं कर पा रहे हैं, तो यह ख़बर आपके काम की है। हम आपको इस आर्टिक्ल में कुछ ऐसी तकनीक के बारे में बताएंगे जिससे आप घर बैठे बिना कोई ट्रिप प्लान किए 3D में ताजमहल और लाल किला जैसी इमारतों को देखने का लुफ्त उठा सकते हैं।

 
Google की मदद से घर बैठे 3D में दिखेगा ताजमहल और कुतुब मीनार

Incredible India की वेबसाइट पर दिखेंगी इमारतें

गूगल ने भारतीय पर्यटन मंत्रालय के साथ मिलकर एक ऐसी योजना बनाई है जिसके जरिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी। आप घर बैठे ही सभी ऐतिहासिक इमारतों का 3डी में रोटेटिंग व्यू देख सकते हैं। दरअसल, इसके लिए गूगल ने पर्यटन मंत्रालय के साथ मिलकर साझेदारी की है। गूगल की मदद से आप आम लोगों को अतुल्य भारत यानि (Incredible India) की वेबसाइट पर जाकर इन सभी इमारतों को 3डी में रोटेटिंग व्यू में देखने मिलेगा। इस नई सुविधा से आपको ऐसा लगेगा कि जैसे आप उन इमारतों को वहीं जाकर देख रहे हैं।

 

निश्चित तौर पर यह एक नई और बेहद अच्छी शुरुआत है। हमारे देश में ऐसे कई लोग हैं जो इन स्थानों पर जाकर ऐतिहासिक इमारतों को नहीं देख पाते हैं लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब कोई भी कभी भी सिर्फ अतुल्य भारत की वेबसाइट पर जाकर घर बैठे लाल किला, ताजमहल, कुतुब मीनार, इंडिया गेट, चार मीनार, गेट वे ऑफ इंडिया जैसी इमारतों का भव्य दृश्य देख सकते हैं।

पर्यटन मंत्री ने दिया बयान

भारतीय पर्यटन मंत्रालय के मंत्री के जे अल्फोंस ने एक इवेंट के दौरान इस नई शुरुआत के बारे में बात करते हुए कहा कि, हम टूरिस्ट को एक वर्चुअल रियलिटी एक्स्पीरियंस देना चाहते हैं, इसलिए इस प्रकार की टेक्नोलॉजी को पेश कर रहे हैं। इसके आगे बोलते हुए पर्यटन मंत्री ने कहा कि हमें उम्मीद है कि टूरिस्ट को यह अनुभव काफी पसंद आएगा। के जे अल्फोंस का मानना है कि इससे ज्यादा से ज्यादा लोग ऐतिहासिक इमरतों को घर बैठे आसानी से देख सकेंगे।

सोशल मीडिया के इस जमाने में आधुनिक तकनीक के साथ घर बैठे कुछ करना मुश्किल नहीं है। गूगल की यह पेशकश इस मॉर्डन तकनीक और सोशल मीडिया की क्रांति का उदाहरण है। तो अब देर किस बात की है आप भी अतुल्य भारत की बेबसाइट पर जाकर अपने देश की ऐतिहासिक इमारतों को 3डी में देखने का लुत्फ उठाएं।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Google has teamed up with the Indian Tourism Ministry to make a plan through which you will not need to go anywhere. You can see rotating views in 3D of all historic buildings as you sit at home. With the help of Google, you will find common people in the Rotating Videotape of Incredible India on the website of all these buildings in 3D.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X