ये है टॉप 5 शॉर्ट वीडियो ऐप्स, जहाँ आप भी बना सकते है बड़ी फैन फॉलोइंग

|

आजकल के दौर में हर व्यक्ति फेमस होना चाहता है और उसके लिए वीडियो क्रिएटर बनना सबसे अच्छा मौका है। आज सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग चीज शॉर्ट वीडियो (Short Video) है जिसे लोग बहुत पसंद करते है। तो आज हम आपको ऐसे टॉप 5 शॉर्ट वीडियो ऐप्स के बारे में बताएँगे जहाँ आप भी फेमस हो सकते है।

 
ये है टॉप 5 शॉर्ट वीडियो ऐप्स, जहाँ आप भी बना सकते है बड़ी फैन फॉलोइंग

ये है टॉप 5 शॉर्ट वीडियो ऐप्स, जहाँ आप भी बना सकते है बड़ी फैन फॉलोइंग

जोश

ये है टॉप 5 शॉर्ट वीडियो ऐप्स, जहाँ आप भी बना सकते है बड़ी फैन फॉलोइंग

हमारी लिस्‍ट में पहले पायदान पर है भारतीय शार्ट वीडियो ऐप Josh, यहां पर आप न सिर्फ दूसरे क्रिएटर्स के वीडियो देख सकते हैं बल्‍कि खुद भी अपने वीडियो रिकार्ड कर अपलोड कर सकते हैं। एप का इंटरफेस काफी आसान है। इसमें कई चैलेंजेज दिए गए है जिनमें भाग लेकर इनाम भी जीत सकते हैं। ऐप में ढेरों इफेक्‍ट के साथ कई फिल्‍टर्स दिए गए हैं। हिंदी, इंग्‍लिश के अलावा जोश एप तमिल, तेलुगू, कन्‍नड़, मराठी, गुजराती, बांग्ला, मलयालम, ओड़िया भाषा में उपलब्‍ध है। एंड्रायड के अलावा इसे आईओएस प्‍लेटफार्म में फ्री डाउनलोड किया जा सकता है।

 

Instagram Reels

ये है टॉप 5 शॉर्ट वीडियो ऐप्स, जहाँ आप भी बना सकते है बड़ी फैन फॉलोइंग

इंस्टाग्राम रील्स आपको अपने दोस्तों या इंस्टाग्राम पर किसी के साथ साझा करने के लिए मजेदार वीडियो बनाने के लिए एक प्लेटफॉर्म प्रदान करता है। आप ऑडियो, इफेक्ट और नए रचनात्मक टूल के साथ 30-सेकंड के मल्टी-क्लिप वीडियो रिकॉर्ड और एडिट कर सकते हैं। आज कल Tik Tok के बंद होने के बाद ज़्यादातर इन्फ़्लुएसर इंस्टाग्राम पर एक्टिव नजर आ रहे है।

एयरटेल पर कॉलर ट्यून कैसे सेट करें?एयरटेल पर कॉलर ट्यून कैसे सेट करें?

MX Takatak

ये है टॉप 5 शॉर्ट वीडियो ऐप्स, जहाँ आप भी बना सकते है बड़ी फैन फॉलोइंग

TikTok के बैन के बाद सबसे प्रसिद्ध शॉर्ट वीडियो ऐप था Mx TakaTak। टकाटक देश के टॉप ऐप्स में से एक है। यहाँ लगभग टिक टॉक के सभी फीचर है इस कारण यहाँ यूजर्स की संख्या बड़ी तेजी से बढ़ रही है। हालांकि अभी बाकी ऐप्स Taka Tak को कड़ी टक्कर दे रहे है। MX TakaTak एक मजेदार वीडियो क्रीएटर और MX मीडिया एंड एंटरटेनमेंट द्वारा विकसित डायलॉग डबिंग ऐप है जो यूजर्स को शॉर्ट-फॉर्म वीडियो और मजेदार डब वीडियो बनाने का मौका देता है।

YouTube शॉर्ट्स

ये है टॉप 5 शॉर्ट वीडियो ऐप्स, जहाँ आप भी बना सकते है बड़ी फैन फॉलोइंग

YouTube Short भी बहुत फेमस प्लेटफॉर्म बनकर उभरा है। हालांकि सितंबर 2020 से पहले यह अस्तित्व में नहीं था लेकिन शॉर्ट वीडियो के बढ़ते क्रेज को देखते हुए YouTube ने भी शॉर्ट वीडियो का यह फीचर शुरू किया। शॉर्ट्स वीडियो से चैनल पर Subscribers ग्रोथ करना काफी आसान हुआ है। YouTube शॉर्ट का उपयोग करने का एक सबसे बड़ा लाभ यह है कि शॉर्ट्स में कोई कॉपीराइट समस्या नहीं है, और आप अपने स्वयं के शॉर्ट्स बनाने के लिए किसी भी ऑडियो / संगीत का उपयोग कर सकते हैं।

Instagram पर Explore Page रीसेट या चेंज कैसे करें?Instagram पर Explore Page रीसेट या चेंज कैसे करें?

Moj

ये है टॉप 5 शॉर्ट वीडियो ऐप्स, जहाँ आप भी बना सकते है बड़ी फैन फॉलोइंग

Moj ट्रेंडी शॉर्ट वीडियो बनाने का और एक स्टार बनने के लिए वन-स्टॉप डेस्टिनेशन है। इस ऐप में टिकटॉक और लाइक जैसी सुविधाएं हैं। Moj भारत में सबसे लोकप्रिय शॉर्ट वीडियो ऐप में से एक है। यह ऐप शेयरचैट (सबसे लोकप्रिय भारतीय सोशल मीडिया प्लेटफार्मों में से एक) के डेवलपर्स द्वारा डिज़ाइन किया गया है। इस प्रकार आप यहाँ भी अपने शॉर्ट वीडियो बनाकर फैन फोलोइंग बढ़ा सकते है।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
In today's era, everyone wants to be famous and it is the best chance to become a video creator. Today the most trending thing is the short video which people like very much. So today we will tell you about the top 5 short video apps where you too can be famous.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X