25000 के अंदर ये हैं टॉप 10 बेस्‍ट लैपटॉप

|

मार्केट में लैपटॉप की डिमांड बढ़ रही है। हो भी क्यों न आज के यूथ के लिए लैपटॉप बेसिक जरूरत का एक हिस्सा है। ऐसे में कई बार बजट ज्यादा नहीं होता है। 25 हजार के बजट में कौन सा लैपटॉप आएगा और उनमें क्या फीचर होगा। इसकी सारी डिटेल हम बताएंगे। इनमें बेसिक चीजें मौजूद होगी।

पढ़ें: बिल गेट्स के बारे में जानिए 10 खास बाते

इसमें इंटरनेट ब्राउसिंग, सोशल नेटवर्किंग, ई-मेलिंग ऑफिस प्रोडेक्टिविटी जैसे एमएस एक्सल, वर्ड, और पॉवर प्वाइंट होगा। इसके अलावा इसमें एचडी और फुल एचडी और म्यूजिक सुनने के लिए बहुत कुछ सिस्टम मिलेगा।

1

1

इस लैपटॉप में 10प्वाइंट वन इंच की नॉनग्‍लेयर स्क्रिन और डिस्‍प्‍ले 1024-600 पिक्सल का है। इसमें इंटल एटम ड्युल कोर सेकेंड जेनरेशन 64 बिट का प्रोसेसर वन प्वाइंट सिक्स जीएचजेड जिसमें 2 जीबी डीडीआर 3 की रैम और इंटेल जीएमए 3600 का प्रोसेसर लगा है। ये नेटबुक 320 जीबी एचडीडी और सिक्स सेल की बैटरी है। जो कि 11 घंटे का पॉवर बैकअप मिलता है।

2

2

Price: About Rs. 24900
ये नेटबुक डेली यूज के मुताबिक डिजाइन किया गया है। लैनेवो एशेंसियल जी 585 की खासियत है, उसका 2 जीबी रैम एचडी एलईडी डिसप्ले और हार्ड डिस्क 750 जीबी से 1टीबी तक है। टैपटॉप में एक प्वाइंट 3 जीएचजेड एएमडी एपीयू डयूअल कोर से लैश है। इसकी 6 सेल की बैटरी बेहतरीन बैकअप देता है। इसमें बेहतरीन मल्टीमीडिया फीचर और इसका बैकअप खास है।

3

3

Price: Rs. 23,255
इसकी खासियत है 11प्वाइंट 6 इंच एचडी एलइडी बैकलिट टीएफटी एलसीडी डिसप्ले सिने क्रिस्टल टेक्‍नालॉजी से लेस है। डुअल कोर 64 बिट प्रोसेसर 1 जीएचजेड और टर्बो कोर टेक्‍नालॉजी जो कि 1प्वाइंट 33 जीएचजेड, 2 जीबी डीडीआर रैम और 256 एमबी एएमडी , एचडी 7290 का डिडीकेटड जीपीयू है। ये लैपटॉप विंडो 8 आपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसकी बैटरी 4 सेल की है जोकि पांच घंटे का बैकअप देता है।

4

4

Price:Rs. 23490
15 प्वाइंट 6 हाइ डेफिनेसन की एलइडी डिसप्ले स्क्रिन है। इसकी बैटरी 6 सेल की है जोकि करीब 6 घंटे का बैकअप देती है। ये मशीन 2जीबी एपीयू डुअल कोर प्रोसेसर और 320 जीबी हार्ड ड्राइव है।

5

5

Price: Rs. 23,500
इसका डिसप्ले 15 प्वाइंट 6 इंच टीएफटी कलर जोकि 1366-768 पिक्सल का रेज्यूलूशन का है। इंटल पेंटिनम डुअल कोर थर्ड जनरेशन 64 बिट प्रोसेसर को 2 प्वाइंट 2 जीएचजेड के 2जीबी डीडीआर 3 रैम को कपल किया गया है। डिवाइस में 500 जीबी एचडीडी और डीओएस ओएस पर फ्री रन करता है। इसकी बैटरी करीब चार से पांच घंटे का बैटरी बैकअप देता है।

6

6

Price Rs. 20,985
अगर बजट में और कमी आ गयी है तो भी चिंता मत करें। ये लैपटॉप आपके लिए ही है। एसर गेटवे आपके लिए बेस्ट डील हो सकता है। ये डिवाइस पेंटियम डुअल कोर सेकेंड जेनरेशन प्रोसेसर के साथ 6 सेल की बैटरी भी है। 65 डब्ल्यू एसी एडॉप्‍टर और हर बार रिचार्ज के बाद 6 घंटे का बैकअप मिलेगा। इसका 2 जीबी रैम और 500 जीबी की हार्ड ड्राइव की कैपासिटी है।

7

7

Price: Rs. 25,389
एसर एस्पाइर का हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों ही बेहतरीन है। ये डिवाइस 15प्वाइंट 6 एचडी टीएफटी एलसीडी का डिस्प्ले एलइडी बैकलिट के साथ है। इंटेल थर्ड जेनेरेशन का केलरोन डुअल कोर के साथ 64 का बिट प्रोसेसर है। लैपटॉप पैक्स 500 जीबी एचडीडी जो कि विंडो 8 ओएस जो कि 3 सेल की बैटरी है। जोकि चार घंटे का बैकअप देता है।

9

9

Price: Rs. 25,500
पैवलिन जी4 में 14 इंच एचडी एलइडी जिसका रेज्युलेशन 1366-768 का पिक्सल का है। पावरफुल एएमडी एपीयू डुअल कोर ए4 64 बिट प्रोसेसर 1प्वाइंट 9 जीएचजेड टर्बो कोर टैक्लाॅलजी 2 प्वाइंट 5 जीएचजेड का है। विंडो 7 इंबिल्ड ओर 6 सेल बैटरी इसकी खासियत है।

10

10

Price: Rs. 24,700
इसकी खासियत इसका ऑपरेटिंग सिस्टम विंडो 8 है। इसके स्पेस भी खास है इंटल पेंटियम डुअल कोर थर्ड जेनरेशन 64 बिट प्रोसेसर भी खास है। इंटल एचडी 3000 ग्राफिक के साथ 11प्वाइंट 6 इंच टीएफटी का कलर डिस्प्ले है। एक बार के चार्जिंग पर इसकी बैटरी करीब चार से पांच घंटे चलती है।

Samsung NP300E5X-A0BIN Laptop

Samsung NP300E5X-A0BIN Laptop

Price: Rs. 25,500
इसकी कीमत कुछ हद तक एचपी के लैपटॉप के लगभग है मगर फीचर दोनों के अलग हैं। हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों काफी अलग हैं। पहली चीज जो यूजर को आकर्षित करती है वो है इसका सेकेंड जेनेरेशन के साथ आई3 प्रोसेसर है। इसका 2प्वाइंट 2 जीएचजेड 64 बिट प्रोसेसर को 2 जीबी डीडीआर 3 के रैम के साथ कपल किया गया है। डिस्प्ले की बात करें तो ये 15प्वाइंट 6 इंच एचडी का है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Our list of the best laptops in India with a good blend of performance and features, at every price point. Our Top 10 laptops include the best picks across budget laptops, mainstream laptops, ultrabooks, and business laptops.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X