इस हफ्ते कौन सी तकनीक रहीं सुर्खियों में

|

इस हफ्ते टेक्‍नालॉजी वर्ल्‍ड में कई ऐसी खबरे छाईं रहीं जो जिन्‍होंने पूरी दुनिया का ध्‍यान अपनी ओंर खींचा, जिनमें से पहली नंबर रही स्‍पीपॉड ऐसेसरीज, जिसे यूनीवर्सिटी ऑफ कैलीफोर्निया के दो पीएचडी होल्‍डरों ने मिलकर बनाया है ये ऐसेसरीज पैनारोमा और मोशन टाइम लेप्‍स फोटोग्राफी के लिए बनाई गई है।

इस ऐसेसरीज में आप आईफोन या फिर गैलेक्‍सी एस 4 को लगाकर आसानी से पैनोरमा फोटोग्राफी के अलावा कई दूसरे एंगल से फोटोग्राफी कर सकते हैं। दूसरे नबंर है ओटोबाइक साइकिल जो साधारण साइकिलों के मुकाबले थोड़ी अलग है इसमें डायनमों के साथ एक ऐसी डिवाइस लगी हुई है जो आपकी स्‍पीड को पहचान कर उसी के हिसाब से ऑटोमेटिक गेयर भी बदल सकती है।

तीसरे नंबर पर है एसर का एस्‍पायर आर 7 टैबलेट और नोटबुक जिसमें इबे में नीलामी के लिए रखा गया है इससे मिलने वाले पैसे को चेरिटी में दान किया जाएगा।इसके अलावा याहू में अपनी पुरानी मेल सर्विस को बंद करने पर विचार कर रहा है। वहीं गूगल की नई पोर्न एप्‍लीकेशन को लेकर गूगल ने साफ कहा कि वो पोर्न कंटेंट के सख्‍त खिलाफ है इसलिए वो अपनी एप्‍लीकेशन में कुछ बदलाव कर रहा है। आईए नजर डालते हैं कुछ और खबरों पर।

Spinpod Brings Time-Lapse Photography

Spinpod Brings Time-Lapse Photography

स्‍निपपॉड एसेसरीज की मदद से आप अपने आईफोन और एस 4 के अलावा कई दूसरे स्‍मार्टफोन से पैनोरमा शॉट के साथ कई दूसरे एंगल से फोटोग्राफी कर सकते हैं।

Autobike

Autobike

साधारण साइकिलों से अलग इन ऑटोबाइल में डायनमों के अलावा एक ऐसी डिवाइस लगी हुई है जो ऑटोमेटिक साइकिल का गेयर बदलती रहती है। 

Acer's Special Star Trek-Inspired Aspire R7
 

Acer's Special Star Trek-Inspired Aspire R7

एसर का एस्‍पायर आर 7 टैबलेट और नोटबुक जिसमें इबे में नीलामी के लिए रखा गया है इससे मिलने वाले पैसे को चेरिटी में दान किया जाएगा

Yahoo Shutting Down Mail Classic

Yahoo Shutting Down Mail Classic

याहू अपनी मेल के पूराने वर्जन याहू क्‍लासिक को बंद कर देगा।

Control Your Home From the Couch With WiSee

क्‍या आप एक कमरे की लाइट दूसरे रूम में बैठकर बंद कर सकते हैं। 21वीं सदी में ऐसा करना कोई बड़ी बात नहीं है, आज हम वाईफाई, मोशन सेंसर और साउंड टेक्‍नालॉजी के युग में ऐसे कई काम कर सकते हैं जो किसी जादू से कम नहीं हैं। जैसे ताली बजाते ही अपने आप लाइट ऑन हो जाए या फिर घर का एसी आपके आते ही चल जाए। आगे पढ़ें 

Watch This Mind-Controlled Robot Fly

Watch This Mind-Controlled Robot Fly

यूनीवर्सिटी ऑफ मेसेसोटा के न्‍यूरो रिसर्चरों ने एक ऐसा उड़ने वाला रोबोट बनाया है जिसे आप अपने दिमाग से कंट्रोल कर सकते हैं।

New Android Trojan Is Nearly Impossible to Remove

New Android Trojan Is Nearly Impossible to Remove

आईटी सिक्‍योरिटी फर्म कैसपर स्‍काई ने एक ऐसा एंड्रायड ट्रोजन बनाया है जिसे हटाना काफी मुश्‍किल है।

Bose Shakes Up Wireless Speakers

Bose Shakes Up Wireless Speakers

बोस ने नए वॉयरलेस स्‍पीकर लांच किए है जिनमें वॉयरलेस तकनीक दी गई है। साइज में छोटे होने के बावजूद इसकी परफार्मेंस में कोई कमी नहीं है। 

Google Glass Gets Its First Porn App

Google Glass Gets Its First Porn App

गूगल ने हाल ही में पोर्न एप्‍प लांच की थी जिस पर गूगल ने रोक लगा दी है, इस पोर्न एप्‍लीकेशन को बनाने वाली माईकैंडी एप्‍लीकेशन डेवलपर ने कहा है गूगल की पॉलिसी के तहत एप्‍लीकेशन में कुछ बदलाव किए जाएंगे। हम आपको बता दें गूगल की नई पोर्न एप्‍लीकेशन गूगल ग्‍लास कि लिए बनाई गई है जिसकी मदद से यूजर एडल्‍ट कंटेट देख सकेगा। आगे पढ़ें 

Apple Has Sights on Gaze Detection' Technology

Apple Has Sights on Gaze Detection' Technology

जल्‍द आईफोन और आईपैड में गेज डिटेक्‍शन तकनीक दी जाएगी एप्‍पल ने इसके लिए पेंटेट की अर्जी दी है। जिसकी मदद से यूजर अपने आखों के इशारे से सारे कमांड दे सकता है।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X