ये हैं दुनिया के 10 सबसे बेहतरीन ऑफिस

|

हममें से कई ऐसे लोग हैं जो ऑफिस जाने से कतराते हैं किसी को काम नहीं पसंद तो किसी को ऑफिस का माहौल नहीं पसंद। लेकिन दुनियां में कई ऐसे ऑफिस हैं जो अपने अच्‍छे माहौल और खूबसूरत डि़जाइन की वजह से पूरी दुनियां में जाने जाते हैं।

 

पढ़ें: अपना वाट्स एप एकाउंट कैसे डिलीट करें ?

हम आज आपको कुछ ऐसे ही कूल ऑफिसों के बारे में बताएंगे जिनमें काम करना हर किसी का सपना होता है। इनमें से ज्‍यादातर ऑफिस यूके में बने हुए है।

पढ़ें: अमेरिकी फोटोग्राफर ने 100 साल पहले खींची थी ये जबरदस्त तस्‍वीरें

कंपनी का नाम: Mind Candy

कंपनी का नाम: Mind Candy

गेमिंग कंपनी माइंड कैंडी के इस ऑफिस में हर चीज को एक खिलौने के रूप में बनाया गया है। यहां का स्‍टाफ जब चाहें कहीं भी खेल सकता है। ये बेस्‍ट गेमिंग ऑफिस है।

कंपनी का नाम : Melbourne Server Hosting

कंपनी का नाम : Melbourne Server Hosting

ये एक सर्वर होस्‍टिंग कंपनी है जिसमें स्‍टॉफ को काफी महत्‍व दिया जाता है जिसका नतीजा यहां तक सभी एक टीम वर्क की तरह काम करते हैं।

कंपनी का नाम : Innocent Drinks
 

कंपनी का नाम : Innocent Drinks

इसे फ्रूटी टॉवर के नाम से भी जाना जाता है इस ऑफिस के अंदर नकली घास के अलावा पिकनिक बेंच और टेलिफोन बूथ बने हुए हैं।

कंपनी का नाम : Red Bull

कंपनी का नाम : Red Bull

रेड बुल लंदन हेडक्‍वार्टर की डिजाइन जंप स्‍टूडियों ने बनाई है जिसमें मॉर्डन डिज़ाइन के अलावा फन का भी ध्‍यान रखा गया है।

कंपनी का नाम : Nike

कंपनी का नाम : Nike

नाइक का ये लंदन ऑफिस दुनिया के सबसे खूबसूरत ऑफिसों में गिना जाता है। यहां पर आप हर दीवार में एक टीवी और स्‍पोर्ट इक्‍यूपमेंट पाएंगे।

कंपनी का नाम : Virgin Money

कंपनी का नाम : Virgin Money

वर्जिन मनी का ये एडिनबर्ग हेडक्‍वार्टर ग्रेट ब्रिटेन के बेहतरीन ऑफिसों में से एक है जो अपने आर्किटेक डिज़ाइन के लिए जाना जाता है।

कंपनी का नाम :The Engine Group

कंपनी का नाम :The Engine Group

लंदन की The Engine Group कम्‍यूनिकेशन कंपनी का ऑफिस दूसरे ऑफिसों से थोड़ा अलग है इसके कमरे कार्क से बने हुए है साथ ही इसमें बैठने के लिए सभी जगह सकुर्लर सीटिंग पॉड बनाए गए हैं।

कंपनी का नाम : Macquarie Ropemaker

कंपनी का नाम : Macquarie Ropemaker

बैकिंग ग्रुप का ये ऑफिस 217,500 स्‍क्‍वॉयर फुट एरिया में फैला हुआ है इसमें कुल 6 फ्लोर हैं। पूरे ऑफिस में ब्राइट कलर का प्रयोग किया गया है।

कंपनी का नाम : Mother London

कंपनी का नाम : Mother London

मदर यूके की दिग्‍गज एडवरटाइजिंग कंपनी है जिसका ऑफिस शहर के सबसे जानदार ऑफिसों में गिना जाता है। पूरी कंपनी के लोग एक दूसरे के सामने बैठते हैं जिससे ज्‍यादा बेहतर तरीके से टीम वर्क हो पाता है।

कंपनी का नाम : Nicolas Tye Architects

कंपनी का नाम : Nicolas Tye Architects

बेडफोरशायर में बना निकोलस टाइ आर्किटेक्‍स का ये ऑफिस अपने आसपास के खूबसूरत मौहोल के लिए जाना जाता है। यहां पर काफी शांत माहौल रहता है जो इसे ऑफिस की एक और खासियत है।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X