नोकिया से शाओमी तक, ये हैं इस साल लॉन्च हुए टॉप 5 स्मार्टफोन

By Neha
|
Things to keep in mind before buying a new phone (Hindi)

साल 2017 खत्म होने जा रहा है और साल के आखिर तक कई स्मार्टफोन कंपनियों ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इस साल वनप्लस, सोनी, शाओमी, नोकिया और गूगल जैसी दिग्गज कंपनियों ने बेस्ट और बजट स्मार्टफोन पेश किए हैं। फीचर्स की बात करें, तो इस साल लॉन्च हुए लगभग सभी स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और डुअल कैमरा के साथ पेश किए हैं।

नोकिया से शाओमी तक, ये हैं इस साल लॉन्च हुए टॉप 5 स्मार्टफोन

स्मार्टफोन मेकर्स मार्केट में इस समय बजट स्मार्टफोन पर फोकस कर रहे हैं और सभी रेंज के स्मार्टफोन इस साल लॉन्च किए गए हैं। यहां हम आपको इस साल लॉन्च हुए टॉप 5 स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं।

ये भी देखें- सिर्फ 600 रुपए के अंदर आते हैं ये टॉप 5 बेस्ट फीचर फोन

Oneplus 5T- कीमत 32,999 रुपए

Oneplus 5T- कीमत 32,999 रुपए

Oneplus 5T में 6.01 इंच का फुल-एचडी+ (1080x1920 पिक्सल) ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। 401 पिक्सल प्रति इंच पिक्सल डेनसिटी वाले इस स्क्रीन पर 2.5डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन मौज़ूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है, जिसका अपर्चर एफ/1.7 है। इसका फोकल लेंथ 27.22 मिलीमीटर कर दिया है। सेकेंडरी कैमरा 20 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स376के सेंसर है। वनप्लस 5टी को स्टोरेज के आधार पर दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इसमें 6GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज और 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज दिया गया है। OnePlus 5T एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर आधारित ऑक्सीजन ओएस पर चलेगा। वनप्लस 5 की तरह वनप्लस 5टी में भी ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2.45 गीगाहर्ट्ज़ है। फोन में 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है। ये फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है, लेकिन इसमें वायरलैस चार्जिंग फीचर नहीं दिया गया है। इसके अलावा कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, जीपीएस/ ए-जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप सी शामिल हैं। ये फोन डुअल सिम है।

Xiaomi Mi Mix 2- कीमत 73,000 रुपए
 

Xiaomi Mi Mix 2- कीमत 73,000 रुपए

Mi Mix 2 स्मार्टफोन में 5.99 इंच का फुल एचडी + डिस्प्ले दिया गया है, इस फोन के कॉर्नर राउंड हैं। इस फोन का डिस्प्ले किनारों पर राउंड नहीं है लेकिन इसके ऊपर दिया गया ग्लास साइड्स पर राउंड है। इसका रेसोल्यूशन 2160*1080 पिक्सल है और एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 दिया गया है। मी मिक्स 2 में एक बड़ी स्क्रीन है जो कि इस फोन की ख़ूबसूरती को बढ़ाती है। Xiaomi Mi Mix 2 के चार वैरिएंट हैं, जो कि स्टोरेज के आधार पर हैं। इनमें से तीन वैरिएंट 6जीबी और के साथ आते हैं, जबकि स्टोरेज इनमें 64जीबी, 128जीबी और 256जीबी की दी गई है। इन तीन वैरिएंट के अलावा एक स्पेशल एडिशन भी है, जिसमें कंपनी ने 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज दी है। मी मिक्स 2 में 12मेगापिक्सल का सोनी IMX386 सेंसर रियर साइड में दिया गया है। यह f/2.0 अपर्चर और 4 एक्सिस OIS के साथ आता है। यह कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है। इसमें LED डूअल फ़्लैश भी है। फोन के फ्रंट में है 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा जो कि face रिकग्निशन के साथ आता है। मी मिक्स 2 में 64 बिट ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 SoC दिया है जिसके साथ है अड्रेनो 540 ग्राफ़िक्स यूनिट है। इस डिवाइस में MIUI 9 दिया गया है जो कि एंड्रायड नॉगट पर आधारित है। फोन में 3400mAh बैटरी है और इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 टेक्नोलॉजी दी गई है। इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी LTE, ब्लूटूथ 5.0 और 3.5mm जैक जैसे और भी ऑप्शन हैं।

Google pixel 2 और Pixel 2 XL: कीमत क्रमश: 49,999 और 67,999

Google pixel 2 और Pixel 2 XL: कीमत क्रमश: 49,999 और 67,999

Pixel 2 सबसे पहले बात करते हैं Pixel 2 स्मार्टफोन की. यह फोन 5 इंच की AMOLED स्क्रीन के साथ आता है. इसमें कॉन्ट्रास्ट रेश्यो 100,000:1 है जबकि इसका एस्पेक्ट रेश्यो 16:9 है और इसका रेसोल्यूशन 1920*1080 पिक्सल है. यह डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है. इस फोन में 2.35GHz + 1.9 GHz, 64 बिट ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 835 एसओसी, अड्रेनो 540 GPU और 4जीबी रैम के साथ आता है. इस फोन में 64 जीबी की स्टोरेज भी दी गई है. फोन की बैटरी 2700mAh पॉवर की है और इसमें एंड्रायड 8.0 oreo है. इस फोन में कैमरा 12.2MP रियर कैमरा है जबकि इसका फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है.
Pixel 2 XL फोन 6 इंच की OLED QHD स्क्रीन के साथ आता है. इसमें एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है और इसका रेसोल्यूशन 1440*2880 पिक्सल है. यह डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है. इस फोन में 2.35GHz + 1.9 GHz, 64 बिट ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 835 एसओसी, अड्रेनो 540 GPU और 4जीबी रैम के साथ आता है. इस फोन में 64 जीबी की स्टोरेज भी दी गई है. फोन की बैटरी 3520mAh पॉवर की है और इसमें एंड्रायड 8.0 oreo है. इस फोन में कैमरा 12.2MP रियर कैमरा है जबकि इसका फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी, जीपीएस, NFC आदि ऑप्शन हैं.

Sony Xperia XZ1- कीमत 44,990 रुपए

Sony Xperia XZ1- कीमत 44,990 रुपए

सोनी का यह हाई एंड स्मार्टफोन 5.2 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 64 बिट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन की रैम 4जीबी की है जबकि इसमें अड्रेनो 540 GPU दिया गया है। इस फोन में 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256जीबी तक बढ़ा सकते हैं। यह फोन मेटल बॉडी के साथ आता है। Sony xperia xz1 में मोशनआय 19 मेगापिक्सल एक्स्मोर आरएस सेंसर कैमरा दिया गया है। यह फोन शानदार स्लो-मोशन वीडियो कैप्चर कर सकता है। इस फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो वाइड एंगल लेंस के साथ आएगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी LTE ब्लूटूथ, वाई-फाई, यूएसबी ओटीजी, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और GPS आदि ऑप्शन दिए गए हैं। सोनी का यह फोन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा, जो कि इसके पॉवर बटन में दिया है। इस फोन में 2700mAh बैटरी है और यह क्विक चार्ज 3.0 टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है।

Nokia 8- कीमत 36,999 रुपए

Nokia 8- कीमत 36,999 रुपए

स्मार्टफोन 5.3 इंच के 2K LCD डिस्प्ले के साथ आता है, इसके साथ स्क्रीन पर गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दी गई है. इस फोन को फिलहाल एंड्रायड 7.1.1 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया गया है, जबकि कंपनी का कहना है कि इसमें एंड्रायड oreo अपडेट भी जल्द ही मिल जाएगा. इसमें 4जी VoLTE सपोर्ट भी दिया गया है, इसके अलावा 3.5mm जैक, यूएसबी टाइप सी आदि ऑप्शन भी है. नोकिया 8 स्मार्टफोन अन्य हाई स्मार्टफोन की तरह ही क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 एसओसी प्रोसेसर के साथ आता है. इस फोन में 4जीबी रैम होगी. फोन की इंटरनल मैमोरी 64 जीबी की है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं. यह फोन 3090 mAh बैटरी के साथ आता है साथ ही इसमें क्विक चार्ज 3.0 फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है. यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जो डूअल रियर कैमरा के साथ आता है, इसमें दो 13 मेगापिक्सल कैमरा RGB और मोनोक्रोम सेंसर्स के साथ आता है. यह कैमरा कार्ल ज़िस के साथ मिलकर बनाया गया है. इस फोन का फ्रंट कैमरा भी 13 मेगापिक्सल का ही है.

 
Best Mobiles in India

English summary
Here is the list of Top five Mobile Phones launched in 2017. More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X