Xiaomi Mi Max 3 की 3 खास बातें, जो इसे बनाती हैं बेस्ट स्मार्टफोन

By GizBot Bureau
|

Xiaomi ने आखिरकार अपना लेटेस्ट फैबलेट Mi Max 3 गुरुवार को चीन में हुए एक इवेंट में लॉन्च कर दिया। इस हैंडसेट का काफी समय से इंतज़ार भी किया जा रहा था, अब इसका भारत में आने का भी यूजर्स को बेसब्री से इंतज़ार रहने वाला है। कंपनी जल्द ही इसे भारत में लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने इस स्मार्टफो को खास फीचर्स के साथ पेश किया है, जिसमें 6.9-इंच की डिस्प्ले बड़ी डिसप्ले और 5500 एमएएच की दमदारी बैटरी भी शामिल है। आइए जानते हैं शाओमी मी मैक्स 3 से जुड़ी तीन खास बातें, जो इसे बाकी हैंडसेट से अलग बनाती हैं।

Xiaomi Mi Max 3 की 3 खास बातें, जो इसे बनाती हैं बेस्ट स्मार्टफोन

वेरिएंट और कीमत

कंपनी ने अपने शाओमी मी मैक्स 3 स्मार्टफोन को 4 जीबी रैम व 6 जीबी रैम वेरियंट में लॉन्च किया है। चीन में नए Xiaomi Mi Max 3 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,699 चीनी युआन यानी भारतीय रुपये में इसकी कीमत 17,300 रुपये होगी जबकि 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,999 चीनी युआन यानी 20,600 रुपये है। स्मार्टफोन में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

डिजाइन और कलर ऑप्शन

शाओमी मी मैक्स 3 स्मार्टफोन को कंपनी ने मीटिऑराइट ब्लैक, ड्रीम गोल्ड और डार्क ब्लू जैसे 3 रंगों में पेश किया गया है, जो देखने में काफी स्टाइलिश लग रहे हैं। इस हैंडसेट में कोई डिस्प्ले नॉच नहीं है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को बड़ी 6.9 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले के साथ पेश किया है। सिक्योरिटी फीचर के तौर पर इस स्मार्टफोन में फिंगर प्रिंट सेंसर दिया है, जो फोन के बैक पैनल पर मौजूद है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को स्लिम प्रोफाइल के साथ पेश किया है। फोन के साइट में बेहद थिन बैजल दिए हैं, जो इस स्मार्टफोन की डिसप्ले को और भी बड़ा लुक देते हैं।

खास फीचर्स

फोटोग्राफी के लिए इसमें प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। दोनों ही सेंसर एफ/1.9 अपर्चर वाले हैं। इसके अलावा इस फोन के कैमरे में एआई पोर्ट्रेट मोड और डुअल एलईडी फ्लैश भी साथ में आते हैं। इस फोन का फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा इसमें फेस रिकग्निशन और सॉफ्ट सेल्फी लाइट की भी सुविधा भी है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 5,500 एमएएच की दमदार बैटरी के साथ पेश किया है, जो क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट के साथ आती है। डुअल सिम सपोर्ट के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन में 4जी वोल्ट, डुअल-बैंड वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ग्लोनास, यूएसबी टाइप-सी जैसे ऑप्शन दिए हैं। इस फोन में 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिया है।

ये भी पढ़ें- Xiaomi Mi Max 3 हुआ लॉन्च, जानें कीमत और खास फीचर्स

 
Best Mobiles in India

English summary
top three features of Xiaomi Mi Max 3 that make this phone best in other competitor.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X