ट्विटर ने ब्लॉक किए 1,25,000 अकाउंट, आप तो नहीं शामिल!

By Agrahi
|

ट्विटर ने करीब 1,25,000 अकाउंट को ब्लाक कर दिया है। लेकिन आपको परेशान होने की जरुरत नहीं इनमें आपके अकाउंट के होने की कोई आशंका नहीं है क्योंकि यह वो अकाउंट हैं जिनका ISIS से कुछ कनेक्शन हो। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने शुक्रवार को बताया कि वे 2015 के मध्य से अब तक ऐसे 1,25,000 ट्विटर अकाउंट बंद कर चुके हैं, जिनके कुख्यात आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से जुड़े होने की आशंका थी।

 

पढ़ें: ऐसे नॉर्मल सिम को बनाएं 'माइक्रो सिम'..!

 
ट्विटर ने ब्लॉक किए 1,25,000 अकाउंट, आप तो नहीं शामिल!

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर के दुनियाभर में 50 करोड़ से अधिक यूजर्स हैं। इसके मालिकान की ओर से एक ट्वीट में कहा गया कि इसकी पॉलिसी आतंकवाद को बढ़ावा देने या इसका प्रचार-प्रसार करने के लिए ट्विटर के इस्तेमाल की अनुमति नहीं देती है।

ट्विटर ने ब्लॉक किए 1,25,000 अकाउंट, आप तो नहीं शामिल!

2015 में वाशिंगटन डीसी के थिंक टैंक 'ब्रुकिंग्स इंस्टीट्यूशन' की ओर से जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, 2014 में तीन माह के अंदर इस्लामिक स्टेट ने कम से कम 46,000 एक्टिव ट्विटर अकाउंट बनाए थे। अमेरिका की सरकार और गैर सरकारी संस्था (एनजीओ) व लोगों ने ट्विटर पर आईएस व अन्य आतंकवादी संगठनों के अकाउंट बंद करने का दबाव बनाया था, जिसके बाद उसे ये अकाउंट बंद करने पड़े।

ये भी पढ़ें : क्या आपने कहा इंटरनेट को थैंक्स..!

इंडियन यूजर्स के लिए ट्विटर का नया लुकइंडियन यूजर्स के लिए ट्विटर का नया लुक

फेसबुक मना रहा है अपना 12वां जन्मदिन, आपको मिला फेसबुक का गिफ्ट?फेसबुक मना रहा है अपना 12वां जन्मदिन, आपको मिला फेसबुक का गिफ्ट?

भिखारी नहीं, एक्टर हैं ये! सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है इनकी तस्वीर!भिखारी नहीं, एक्टर हैं ये! सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है इनकी तस्वीर!

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Twitter has blocked 1,25,000 accounts this friday. Site has said that they found these account connecting to ISIS.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X