ट्विटर ने शुरू की ऑटोप्ले वीडियो सुविधा

By Rahul
|

सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर ने विज्ञापनदाताओं के लिए एक नए फीचर को पेश किया है। ट्विटर ने महत्वपूर्ण फैसले में ऑटोप्ले वीडियो को शुरू किया है। पत्रिका 'टाइम' ने ट्विटर ब्लॉग के हवाले से बताया कि यह फीचर 'आईओएस' और 'एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम' पर शुरू हो गया है, जिसका मतलब है कि आपकी फेसबुक टाइमलाइन पर वीडियो विज्ञापन, जीआईएफ ओर वाइन स्वत: ही प्ले (यहां तक कि म्यूट स्थिति में भी) हो जाएंगे।

पढ़ें: बिना सिम के फोन में कैसे इंस्‍टॉल करें वाट्स एप ?

ट्विटर ने शुरू की ऑटोप्ले वीडियो सुविधा

ट्विटर के इस कदम से विज्ञापनदातओं को बहुत लाभ होगा। फेसबुक ने दिसंबर 2013 में ऑटोप्ले वीडियो पेश कर फीचर की शुरुआत की थी। ट्विटर के मुताबिक, इसकी शुरुआत से कंपनी के मुनाफे में उछाल आएगा।

पढ़ें: कैसे इंस्‍टॉल करें एंड्रायड का सबसे लेटेस्‍ट वर्जन

हालांकि, इससे उपयोगकर्ताओं के इंटरनेट डेटा और बैटरी पर असर पड़ेगा। ट्विटर (आईओएस) पर ऑटोप्ले के लिए सबसे पहले ट्विटर एप्प खोलें और सेटिंग आइकन पर जाएं। इसके बाद वीडियो ऑटोप्ले पर जाएं फिर या तो 'यूज वाई-फाई ओनली' या फिर 'नेवर प्ले वीडियोज ऑटोमैटिकली' विकल्पों में से एक को चुनें।

पढ़ें: अपने शरीर की बिजली से चार्ज करें स्‍मार्टफोन

ट्विटर ने शुरू की ऑटोप्ले वीडियो सुविधा

वहीं, फेसबुक (आईओएस) के लिए फेसबुक एप्प को खोलने की कोई जरूरत नहीं है। अपने आईफोन या आईफैड होमस्क्रीन की सेटिंग पर जाए, नीचे जाकर फेसबुक को चुनें। फेसबुक की सेटिंग में जाकर ऑटोप्ले का चुनाव करें।

इसमें या तो 'वाई-फाई' या 'ऑफ' में से किसी एक को चुनें। फेसबुक (एंड्रॉयड) के लिए फेसबुक एप्प खोलें और एप्प सेटिंग पर जाएं। इसके बाद ऑटोप्ले वीडियोज और वाई-फाई ओनली के अगले विकल्प को जांचें।

 
Best Mobiles in India

English summary
In a significant move for social media advertisers, Twitter has introduced autoplay videos.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X