बिना सिम के फोन में कैसे इंस्‍टॉल करें वाट्स एप ?

|

बिना सिम के वाट्सएप यूज़ करने का मतलब ये नहीं कि बिना किसी नंबर के इसे अपने फोन में इंस्‍टॉल कर सकते हैं।बल्‍कि बिना अपने फोन नंबर के वाट्स एप फोन में चला सकते हैं। यानी फेक नंबर पर वाट्स एप रन करेगा। इससे आप अपने पर्सनल नंबर से दूसरे फोन में वाट्सएप प्रयोग कर सकते हैं।

बिना सिम के कैसे इंस्‍टॉल करें वाट्सएप

1

1

सबसे पहले अपने फोन में इंस्‍टॉल वाट्स एप को अनइंस्‍टॉल करें।

2

2

अब फोन में दोबारा गूगल प्‍ले में जाकर वाट्स एप फिर से इंस्‍टॉल करें।

3

3

वाट्सएप इंस्‍टॉल हो जाने के बाद उसे एक्‍टीवेट मत करें उससे पहले अपने फोन की मैसेजिंग सर्विस को बंद कर दें। इसके लिए फोन को Flight Mode में डाल दें।

4
 

4

ऐसा करने के बाद फोन में अपना नंबर वैरिफाइ करने के लिए आपको अलटरनेट तरीका अपनाना पड़ेगा।

5

5

इसके लिए "Check through SMS" का ऑप्‍शन चुनें और अपना मेल आइडी डालें।

6

6

अब क्‍लिक बटन को दबाने के बाद तुरंत उसे कैंसिल भी कर दें इससे authorization का प्रोसेस कैंसिल हो जाएगा।

7

7

अब अपने फोन में गूगल प्‍ले से Spoof Messages app इंस्‍टॉल करें।
एंड्रायड यूजर एप के लिए क्‍लिक करें
आईफोन यूजर स्‍पूफ मैसेज एप के लिए क्‍लिक करें

8

8

अब एप्‍लीकेशन के आउटबॉक्‍स में जाकर मैसेज की डिटेल कॉपी करें और +447900347295 पर भेज दें। मैसेज में कंट्री कोड, अपना मोबाइल नंबर और मेल आईडी भी लिखें।

9

9

इस मैसेज के बाद आपके पास एक फेक नंबर आ जाएगा, जिससे वाट्सएप में डालकर आप दूसरे नंबर पर इसे प्रयोग कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
If you own an android smart phone then you are definitely using Whatsapp messenger. Whatsapp is a free messaging app for android with which you can send text messages and media files like images, audio files and video files.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X