Google Chrome: सरकार चाहती है इसे अपग्रेड कर लें वरना होगी परेशानी

|

गूगल क्रोम यूज़र्स पर साइबर अटैक होने का खतरा सबसे अधिक है, इसे देखते हुए मिनिस्‍ट्री ऑफर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के आधीन इंडियन कंप्‍यूटर इमजेंसी रिस्‍पांस टीम (CERT-In) ने एक चेतावनी जारी की है। जो भी यूज़र क्रोम का 103.0.5060.53 वर्जन अपनी डिवाइस पर यूज़ कर रहे है उन्‍हें ये खतरा सबसे अधिक है।

चेतावनी में कहा गया है गूगल क्रोम में कई ऐसी कमजोरियां (Vulnerabilities) हैं जिनका फायदा साइबर हमला करने वाले कर सकते है। ये न सिर्फ आपकी संवेदनशील जानकारी का खुलासा कर सकते है बल्‍कि किसी भी सिस्‍टम को टार्गेट करके उसकी सुरक्षा प्रणाली को धवस्‍त कर सकते हैं।

Google Chrome: सरकार चाहती है इसे अपग्रेड कर लें वरना होगी परेशानी

गूगल क्रोम की कमजोरियों को लेकर CERT का क्‍या कहना है

सीईआरटी का कहना है गूगल क्रोम में ये कमजोरियां कई कारणों की वजह से आई हैं जैसे इनमें शामिल है कुछ ऐसी सर्विस जो वेबएप सर्विस देती है, टूलबार और कास्‍टिंग से जुड़े UI प्‍लेटफार्म। साइबर अटैक करने वाली इन्‍हीं कमजोरियों का फायदा उठा कर खासतौर से बनाई गईं वेब रिक्‍वेट की मदद से आपके डेटा पर सेंध लगा सकते हैं।

Google Chrome: सरकार चाहती है इसे अपग्रेड कर लें वरना होगी परेशानी

पूरी दुनिया में गूगल क्रोम सबसे ज्‍यादा प्रयोग किया जाने वाला ब्राउज़र है, अपने यूजर्स को इस तरह के खतरे से बचाने के लिए गूगल समय-समय पर कई अपडेट रोज आउट यानी देता रहता है। इसी तरह का एक अपडेट गूगल क्रोम ने इस हफ्ते विंडो, मैक और लिनक्स यूजर्स को दिया है। इस अपडेट में गूगल ने ब्राउज़र ने कई बग्‍स को फिक्‍स यानी हटाया है जो साइबर अटैकर्स के अंदर आने में मदद कर सकते हैं।

इस तरह से अटैक से बचने के लिए एक बार अपने क्रोम बाउज़र को अपडेट जरूर कर लें, चलिए जानते है किस तरह से आप अपने ब्राउज़र को अपडेट कर सकते हैं।

Google Chrome: सरकार चाहती है इसे अपग्रेड कर लें वरना होगी परेशानी

सबसे पहले अपने गूगल क्रोम ब्राउज़र को ओपेन करें

1. इसके बाद सबसे ऊपर सीधे हाथ ही तरफ यानी राइट साइड में तीन बिंदी दिखेंगे जिनपर क्‍लिक करें
2. इसके बाद मीनू में जाकर सेटिंग पर क्‍लिक करें जहां पर लेफ्ट की तरफ आपको About Chrome दिखेगा।
3. About Chrome में जाने के बाद आपको ब्राउज़र अपडेट हो जाएगा, जिसके बाद एक बार इसे रीलांच कर दें।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Indian Computer Emergency Response Team (CERT-In) Warn google chrome users, they are under high risk of cyberattack

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X