Vivo Y30 हुआ लिस्ट, जानिए इस फोन की कीमत, कैमरा और तमाम फीचर्स

|

Vivo का एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है। इस फोन का नाम Vivo Y30 है। हालांकि अभी तक अपने इस स्मार्टफोन को कंपनी ने आधिकारिक तौर पर लॉन्च नहीं किया है लेकिन मलेशिया के ऑनलाइन स्टोर पर इस फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशंस को लिस्ट कर दिया गया है।

Vivo Y30 हुआ लिस्ट, जानिए इस फोन की कीमत, कैमरा और तमाम फीचर्स

इस फोन को मलेशिया में MYR 899 यानि करीब 15,800 रुपए में लिस्ट किया गया है। इस फोन को एक मात्र वेरिएंट ही अभी तक साामने आया है, जो कि 128 जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसके अलावा इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें कंपनी ने 4 कैमरों का सेटअप पिछले हिस्से में दिया है। आइए आपको इस फोन के कुछ खास स्पेसिफिकेशंस के बारे में बताते हैं।

इस फोन का डिस्प्ले

इस फोन में 6.47 इंच एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन के डिस्प्ले का ऑस्पेक्ट रेशियो 19:5:9 है। इस फोन के सोफ्टवेयर की बात करें तो इस फोन में कंपनी ने एंड्रॉयड 10 का सपोर्ट दिया है, जोकि लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्ज़न है। ये फोन फनटच ओएस पर चलता है।

यह भी पढ़ें:- 12 मई को आयोजित होगा पोको लॉन्च इवेंट, Poco F2 के लॉन्च होने की संभावनायह भी पढ़ें:- 12 मई को आयोजित होगा पोको लॉन्च इवेंट, Poco F2 के लॉन्च होने की संभावना

इस फोन के प्रोसेसर पर गौर करें तो इस फोन में कपनी ने मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर दिया है। इस प्रोसेसर के साथ इस फोन में कंपनी ने 4 जीबी रैम दिया है और इंटरनल स्टोरेज के लिए 128 जीबी का स्पेस दिया है।

अब इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करतें हैं। इस फोन के पिछले हिस्से में कंपनी ने 4 कैमरों का सेटअप दिया है। इस फोन का पहला प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। इस फोन का दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का है, जो कि अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ आता है। वहीं तीसरा और चौथा कैमरा 2-2 मेगापिक्सल का है।

इस फोन की बैटरी और कनेक्टिविटी

इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी ने एक 8 जीबी का सेल्फी कैमरा भी दिया है। इस फोन का फ्रंट कैमरा फ्रंट फेसिंग सेंसर एआई के साथ मार्केट में पेश होने वाला है। इन सबके अलावा इस फोन में कंपनी ने 5000 एमएएच की एक बेहद दमदार बैटरी दी है जोकि इस फोन में अच्छा-खासा बैटरी बैकअप देगी। इस फोन के पिछले हिस्से में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

इसके अलावा इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए भी तमाम फीचर्स शामिल किए गए हैं। इन फीचर्स में 4जी एलटीई, एफएम रेडियो, यूएसबी 2.0 और 3.5 एमएम हेडफोन जैक वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस शामिल है। हालांकि अब ये फोन भारत में कब लॉन्च किया जाएगा, इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Another new smartphone of Vivo has been launched. The name of this phone is Vivo Y30. Although the company has not yet officially launched its smartphone, but the price and specifications of this phone have been listed on Malaysia's online store.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X