BSNL ने शुरू की रिलीफ123 सेवा, प्राकृतिक आपदा में करेगी मदद

By Neha
|

भारत के सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड और टेलीकॉम उपकरण निर्माता विहान नेटव‌र्क्स लिमिटेड (वीएनएल) ने प्राकृतिक आपदा में फंसे लोगों की मदद के लिए एक सर्विस शुरू की है। इस सेवा में सुदूर व दुर्गम इलाकों में आपदा के वक्त राहत व बचाव कार्यों के लिए तत्काल संचार सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

BSNL ने शुरू की रिलीफ123 सेवा, प्राकृतिक आपदा में करेगी मदद

इस सेवा को रिलीफ 123 नाम दिया गया है, जिसके लिए दोनों कंपनियों ने अनुबंध पत्र हस्ताक्षर किया गया है। रिलीफ 123 को आपदा से प्रभावित इलाके में एक घंटे के अंदर स्थापित कर चालू किया जा सकता है। इस सर्विस में नेटवर्क पूरी तरह से बंद होने के बाद भी उस ऐरिया में फंसे लोगों के मोबाइल सिग्नल के जरिए उनका नाम और लोकेशन के साथ पता लगा लेगा।

पढ़ें- Tech Bulletin: टेक की दुनिया का वीकली अपडेट

बीएसएनएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस में कहा, 'हमारा देश में आए दिन कहीं न कहीं कोई न कोई आपदा आती रहती है। ऐसे में संचार की त्वरित एवं आपात व्यवस्था आपदा प्रबंधन के लिहाज से अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस सिलसिले में वीएनएल और बीएसएनएल ने मिलकर 'रिलीफ 123' समाधान पेश करने का निर्णय लिया है।'

पढ़ें- खरीदने के कुछ घंटों बाद ही दो हिस्सों खुला iPhone 8 Plus, महिला ने शेयर की तस्वीरें

वीएनएल के प्रबंध निदेशक राजीव मल्होत्रा के मुताबिक, 'यह प्रणाली इतनी सटीक है कि प्रत्येक मीटर के दायरे में मौजूद व्यक्ति के बारे में भी सूचना दे सकती है। इस साल के अंत तक भारत में निर्मित इस उत्पाद का अमेरिका, दक्षिण अमेरिका तथा दक्षिण-पूर्व एशिया के देशों को निर्यात होने लगेगा।'

 
Best Mobiles in India

English summary
VNL signs pact with BSNL to provide solutions for disaster management. More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X