वोडाफोन ने पेश किया जियो से बढ़िया प्लान, 84 दिनों तक रोज 3 जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग

|

इस वक्त भारत में वोडाफोन कंपनी एक ऐसी कंपनी है जो प्रीपेड सेक्शन में यूज़र्स को सबसे ज्यादा रिचार्ज विकल्प मुहैया कराने की कोशिश कर रही है। हालांकि कंपनी को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है लेकिन फिर भी कंपनी नए-नए रिचार्ज प्लान्स को लॉन्च करके अपने यूज़र्स बेस को बढ़ाने और आमदनी को भी बढ़ाने की कोशिश कर रही है।

 
वोडाफोन ने पेश किया जियो से बढ़िया प्लान, 84 दिनों तक रोज 3 जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग

वोडाफोन का नया प्लान

इस बार वोडाफोन कंपनी ने अपना एक नया प्लान पेश किया है, जिसमें कंपनी यूज़र्स को 84 दिनों के लिए सबकुछ अनलिमिडेट सेवाओं के साथ रोजाना 3 जीबी इंटरनेट डेटा देगी। यह प्लान वाकई में कफी खास है। इस प्लान की कीमत 569 रुपए है। इस प्लान में यूज़र्स को हर नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल करने की सुविधा और रोज 3 जीबी इंटरनेट डेटा दिया जाएगा। इसके अलावा रोज 100 एसएमएस की सुविधा भी मिलेगा। इसके अलावा इस प्लान में यूज़र्स को वोडाफोन प्ले की सुविधा भी मिलेगा, जिसे डाउनलोड करके यूज़र्स लाइव टीवी चैनल्स और कई ओटीटी प्लेटफॉर्म का कंटेंट भी देख सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें:- जियो के 149 रुपए वाले प्लान में अब मिलेगा 300 नॉन-जियो कॉलिंग मिनटयह भी पढ़ें:- जियो के 149 रुपए वाले प्लान में अब मिलेगा 300 नॉन-जियो कॉलिंग मिनट

वोडाफोन का ये प्लान उन लोगों के लिए रोज ज्यादा इंटरनेट डेटा खर्च करते हैं और कॉलिंग भी ज्यादा करते हैं। इस प्लान की अगर हम दूसरी कंपनियों के ऐसे प्लान से तुलना करें तो हमें ये प्लान थोड़ा बेहतर लगेगा। हम जियो कंपनी की बात करते हैं। जियो कंपनी ने हाल ही में आदेश पारित किया है कि 10 अक्टूबर के बाद से रिचार्ज कराने वाले यूज़र्स को जियो से नॉन-जियो नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 6 पैसा प्रति मिनट देना होगा।

जियो से बेहतर प्लान

इस घोषणा के बाद जियो कंपनी ने अपना एक नया ऑल-इन-वन प्लान्स को पेश किया है। इन प्लान्स में एक सबसे बड़ा प्रीपेड प्लान 555 रुपए का है। इस प्लान को हम वोडाफोन के इस नए 569 रुपए वाले प्लान से तुलना कर सकते हैं। जियो के इस 555 रुपए वाले प्लान में यूज़र्स को रोजाना 2 जीबी इंटरनेट डेटा मिल रहा है। जियो टू जियो अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और जियो से किसी दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 3000 मिनट दिए जा रहे हैं। इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है। इसका मतलब कि अगर 84 दिनों में 3000 मिनट खत्म हो गए तो फिर यूज़र्स को अलग से टॉप-अप रिचार्ज कराना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें:- वोडाफोन के नए 999 रुपए के पोस्टपेड प्लान में होगा 20,000 रुपए तक का फायदायह भी पढ़ें:- वोडाफोन के नए 999 रुपए के पोस्टपेड प्लान में होगा 20,000 रुपए तक का फायदा

इसके मुकाबले अगर हम वोडाफोन के इस लॉन्ग प्रीपेड प्लान की बात करें तो इसकी कीमत 569 रुपए यानि 14 रुपए ज्यादा है लेकिन इसमें यूज़र्स को रोजाना 2 जीबी के जगह पर 3 जीबी इंटरनेट डेटा मिलेगा और इसके अलावा किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 84 दिनों तक अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। वहीं जियो में सिर्फ 3000 मिनट ही है।

यूज़र्स को हुई परेशानी

भारत में टेलिकॉम कंपनियों में काफी ज्यादा कंप्टीशन चल रहा है। भारतीय यूज़र्स को इसका फायदा को मिल रहा है लेकिन पता नहीं कब तक मिलेगा। ऐसा हम इसलिए कह रह हैं क्योंकि टेलिकॉम कंपनियों ने पिछले कुछ सालों में भारत में मोबाइल सेवा को पूरी तरह से बदलकर रख दिया। सबकुछ काफी सस्ता हो गया और लोगों को सस्ते के हिसाब से यूज़ करने की आदत हो गई। अब कंपनियां एक बार फिर से सेवाओं को महंगी और जो फ्री थे, उसमें पैसे चार्ज करना शुरू कर रही है। ऐसे में अब यूज़र्स को अपनी आदत को बदलना काफी मुश्किल हो रहा है।

 
Best Mobiles in India

English summary
This time the Vodafone company has introduced a new plan, in which the company will give users 3GB of internet data every day along with unlimited services for 84 days. This plan is really special. The price of this plan is 569 rupees. In this plan, users will be given unlimited calling facility on every network and 3 GB internet data daily.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X