दिल खोलकर चलाएं फेवरेट ऐप्स, ये कंपनी दे रही है अनलिमिटेड डेटा

By Neha
|

भारतीय टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन इंडिया अपने यूजर्स के लिए एक धमाकेदार ऑफर पेश करने जा रही है। इस ऑफर में यूजर्स अपने फेवरेट ऐप्स जैसे यूट्यूब, नेटफ्लिक्स, स्पॉटीफाइ ऐप्स को मन भरकर इस्तेमाल कर पाएंगे। दरअसल कंपनी इन ऐप्स के इस्तेमाल के लिए यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा दे रही है। वोडाफोन की ये सर्विस नवंबर तक शुरू की जाएगी।

दिल खोलकर चलाएं फेवरेट ऐप्स, ये कंपनी दे रही है अनलिमिटेड डेटा

वोडाफोन ने इस सर्विस के लिए पास स्कीम शुरू की है। कंपनी अपने यूजर्स को 4 पास उपलब्ध कराएगी, जिसमें अलग-अलग एप्स होंगी। यूजर को अपनी जरूरत के हिसाब से ये पास खरीदना होगा। आइए जानते हैं वोडाफोन पास स्कीम के डिटेल्स।

पढे़ं- इस काम के बदले Google दे रहा है 1000 डॉलर का ईनाम

वीडियो पास-

वीडियो पास-

इसकी कीमत 9 यूरो यानी करीब 690 रुपए प्रति महीने है। इसमें नेटफ्लिक्स, अमेजन वीडियो, यूट्यूब, टीवी प्लेयर, वीवो और My5 ऐप्स इस्तेमाल करने के लिए अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। इस पास के जरिए आप टीवी, मूवी, वीडियो कंटेंट जैसी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।

म्यूजिक पास-

म्यूजिक पास-

इसकी कीमत 5 यूरो यानी करीब 380 रुपए होगी। इसमें स्पॉटीफाई, टीडल, एप्पल म्यूजिक, नैपस्टर, डीजर, साउंड क्लाउड, अमेजन म्यूजिक ऐप्स इस्तेमाल करने के लिए अनलिमिटेड डेटा मिलेगा।

क्या आपने देखा गूगल प्लेस्टोर पर 'Try Now' बटन ?क्या आपने देखा गूगल प्लेस्टोर पर 'Try Now' बटन ?

सोशल पास-

सोशल पास-

इसकी कीमत 5 यूरो यानी करीब 380 रुपए है। इसमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, पिनट्रेस्ट ऐप्स इस्तेमाल करने के लिए अनलिमिटेड डेटा मिलेगा।

 चैट पास-

चैट पास-

इसकी कीमत 3 यूरो यानी करीब 230 रुपए है। इसमें व्हाट्सएप, वाइबर और फेसबुक मैसेंजर ऐप्स इस्तेमाल करने के लिए अनलिमिटेड डेटा मिलेगा।

पढ़ें- इस ऐप से फोन पर सुन सकते हैं किसी की भी सीक्रेट बातें

वोडाफोन कई और कंपनियों से भी बात कर रही है, जिससे पास में कई और ऐप्स को भी शामिल किया जा सके। अगर यूजर ये चारों पास खरीदना चाहता है, तो उसे 15 यूरो यानी करीब 1100 रुपए खर्च करने होंगे। जरूरत के हिसाब से यूजर्स इन पासेज को वोडाफोन वेबसाइट या एप के जरिए हर महीने ऑन-ऑफ भी कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Vodafone Passes give you unlimited data for your favorite apps. More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X