वोडाफोन के नए 999 रुपए के पोस्टपेड प्लान में होगा 20,000 रुपए तक का फायदा

|

वोडाफोन और आइडिया कंपनी ने एक नया पोस्टपेड प्लान अपने यूज़र्स के लिए लॉन्च करने वाली है। इस नए पोस्टपेड प्लान में यूज़र्स को एक-दो नहीं बल्कि कई सारी सुविधाएं मिलेगी। इस प्लान के बारे में वोडाफोन कंपनी का कहना है कि ये यूज़र्स को बाकी नेटवर्क्स और प्लान्स के मुकाबले 50 प्रतिशत तक तेज इंटरनेट डेटा स्पीड मुहैया कराएगा।

वोडाफोन के नए 999 रुपए के पोस्टपेड प्लान में होगा 20,000 रुपए तक का फायदा

वोडाफोन का नया प्लान

वोडाफोन के इस नए प्लान का नाम Vodafone RedX Limited Edition Plan है। इस प्लान की कीमत 999 रुपए है। यह एक पोस्टपेड प्लान है। आप सोच रह होंगे कि 999 रुपए का पोस्टपेड प्लान एक महंगा प्लान है लेकिन आपको बता दें कि इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में जब आप पढ़ेंगे तो आपको लगेगा कि फिर 999 रुपए की कीमत ज्यादा नहीं है।

यह भी पढ़ें:- वोडाफोन के 399 रुपए वाले पोस्टपेड प्लान में होगा 2497 रुपए का अतिरिक्त फायदायह भी पढ़ें:- वोडाफोन के 399 रुपए वाले पोस्टपेड प्लान में होगा 2497 रुपए का अतिरिक्त फायदा

Vodafone RedX पोस्टपेड प्लान में कंपनी का दावा है कि यूज़र्स को 20,000 रुपए तक का फायदा होगा। इसमें यूज़र्स को प्रीमियम कस्टमर सर्विस, एयरपोर्ट लाउंज का एक्सेस, स्मार्टफोन डील्स, होटल डिस्काउंट जैसे कई बेनिफिट्स मिलेंगे। आइए आपको उन सभी ऑफर्स के बारे में बताएंगे। उससे पहले हम बताते हैं कि इस प्लान में कौन-कौन कॉलिंग और सर्विस मिलेगी।

इस स्मार्टफोन में अनलिमिटेड लोकल एसटीडी कॉलिंग की सुविधा हर नेटवर्क के नंबर मिलेगी। इसके अलावा आईएसडी कॉल पर भी डिस्काउंट मिलेगा और इंटरनेशनल रोमिंग की सुविधा भी फ्री होगी। इसके अलावा रोज यूज़र्स को 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी, इसमें लोकल, नेशनल और रोमिंग मैसेज होंगे। इसके अलावा एफयूपी लिमिट के साथ अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। इसमें हर महीने अधिकतम 150 जीबी इंटरनेट डेटा है, यानि रोजाना करीब 3 जीबी इंटरनेट डेटा मिलेगा।

फायदों से भरपूर

इसके अलावा इस प्लान में एक्सट्रा बेनिफिट्स की बात करें तो कंपनी इस प्लान के साथ अमेज़न प्राइम, नेटफ्लिक्स, Zee5 और वोडाफोन प्ले का सालाना सब्सक्रिप्शन भी दे रही है। इसके अलावा कंपनी ने इस प्लान के साथ एयरपोर्ट लाउंच का भी एक्सेस दिया है। इसके कंपनी ने 4 एयरपोर्ट में मुहैया कराया है, जिसे यूज़र्स तीन महीने में एक बार इस्तेमाल कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें:- वोडाफोन यूज़र्स को अब सिर्फ 20 रुपए में मिलेगा एक महीना फ्री अनलिमिटेड टॉक टाइमयह भी पढ़ें:- वोडाफोन यूज़र्स को अब सिर्फ 20 रुपए में मिलेगा एक महीना फ्री अनलिमिटेड टॉक टाइम

इसके अलावा इस प्लान में होटल बुकिंग की सुविधा भी दी गई है। आप अगर Hotels.com से अपने लिए किसी होटल की बुकिंग करेंगे तो आपको 15% का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा अगर सैमसंग इंडिया के ऑनलाइन स्टोर से कुछ चुनिंदा सैमसंग स्मार्टफोन खरीदेंगे तो उसमें आपको एक स्पेशल डिस्काउंट भी मिलेगा। हालांकि एक यूज़र्स इस डिस्काउंट का फायदा 6 महीने से अधिकतम 2 बार ही उठा सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Vodafone and Idea company are about to launch a new postpaid plan for their users. In this new postpaid plan, users will get many facilities, not one or two. Regarding this plan, the Vodafone company says that it will provide users with up to 50 percent faster internet data speeds than other networks and plans.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X