वेयरेबल मार्केट में एप्पल है नंबर वन, श्याओमी दूसरे नंबर पर : आईडीसी

|

वेयरेबल मार्केट में एप्पल की बादशाहत बरकरार है। दुनियाभर में 2018 की चौथी तिमाही में बिकी कुछ 1.62 करोड़ वेयरेबल डिवाइसेज में 1.04 करोड़ एप्पल वाच शामिल हैं। इंटरनेशनल डेटा कॉर्पोरेशन (आईडीसी) ने यह जानकारी दी।

वर्ल्डवाइड क्वार्टरली वेयरेबल डिवाइस ट्रैकर में प्रकाशित आईडीसी के आंकड़ों के अनुसार, 2018 की चौथी तिमाही में वेयरेबल डिवाइसेज का वैश्विक मार्केट 31.4 फीसदी बढ़कर 5.93 करोड़ इकाइयों की नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया।

वेयरेबल मार्केट में एप्पल है नंबर वन, श्याओमी दूसरे नंबर पर : आईडीसी

जहां एप्पल की बाजार हिस्सेदारी 27.4 फीसदी रही, वहीं श्याओमी 12.6 फीसदी के साथ दूसरे स्थान पर रही श्याओमी एमआई बैंड 3 ने अकेले ही चौथी तिमाही में बिके सभी रिस्ट बेंड (कलाई वाले बैंड) में लगभग 30 फीसदी बाजार हिस्सेदारी की। 2018 के पूरे साल में बिक्री 27.5 फीसदी बढ़कर 17.22 करोड़ वेयरेबल डिवाइसेज हो गई।

पढ़े: एप्पल कंपनी अब वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस करेगी शुरू

पिछले साल एप्पल 4.62 करोड़ वेयरेबल डिवाइस की बिक्री कर बाजार हिस्सेदारी में 26.8 फीसदी हिस्सेदारी के साथ शीर्ष पर रही, वहीं श्याओमी 13.5 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर रही।

वेयरेबल मार्केट में एप्पल है नंबर वन, श्याओमी दूसरे नंबर पर : आईडीसी

आईडीसी के वेयरेबल विंग के शोध निदेशक रमन टी. लामस ने कहा, "स्मार्टवाच ने 54.3 प्रतिशत की बिक्री के साथ 2018 में बिकने वाली सभी वेयरेबल डिवाइसेज में 29.8 फीसदी की हिस्सेदारी की। तीसरे स्थान पर हुआवेई रही, फिटबिट चौथे पर और सैमसंग पांचवें स्थान पर रही।

 
Best Mobiles in India

English summary
Apple maintained the number 1 position with 16.2 million devices shipped in 4Q18, 10.4 million of which were Apple Watches.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X