ABHA: आयुष्‍मान भारत हेल्‍थ अकाउंट क्‍या है, कैसे ऑनलाइन सेव करें मेडिकल रिकार्ड ?

|
ऑनलाइन कैसे बनाए ABHA कार्ड और सेव करें एक जगह सारे मेडिकल रिकॉर्ड

हम जब भी सेहत खराब होने पर हास्‍पिटल जाते है तो हमें अपने साथ ढेरो टेस्‍ट डाक्‍यूमेंट साथ ले कर चलना पड़ता है, अगर धोखे से कोई पर्चा या टेस्‍ट रिपोर्ट रह गई तो फिर से डाक्‍टर का एप्‍वाइनमेंट लेना पड़ता है नहीं तो वापस दौड़-धूप करनी पड़ती है, लेकिन अब आभा यानी ABHA कार्ड की मदद से सभी मेडिकल डाक्‍यूमेंट, हेल्‍थ इंश्‍योरेंस, रिपोर्ट एक जगह पर डिजिटल तरीके से सेव कर सकते हैं।

 

आयुष्‍मान भारत हेल्‍थ एकाउंट या फिर आभा (ABHA) कार्ड एक डिजिटल कार्ड है जो 2021 में भारत सरकार द्वारा लांच किया गया था। आभा कार्ड में रजिस्‍ट्रेशन कराने के बाद एक आइडी नंबर मिलता है जिसे ऑनलाइन रजिस्‍टर मोबाइल और आधार नंबर की मदद से जनरेट किया जा सकता है।

 

मिनिस्‍ट्री ऑफ हेल्‍थ और फैमिली वेलफेयर ने आयुष्‍मान भारत योजना के तहत आभा कार्ड लांच किया था, ABHA एक डिजिटल प्‍लेटफार्म है जिसमें आप अपने परिवार की बेसिक हेल्‍थ और उससे जुड़े डेटा को डिजिटल तरीके से सुरक्षित रख सकते हैं। ये पूरी तरह से फ्री है इसके लिए सरकार आपके कोई चार्ज नहीं लेती है।

ऑनलाइन कैसे बनाए ABHA कार्ड और सेव करें एक जगह सारे मेडिकल रिकॉर्ड

ABHA कार्ड के फायदे

· आपकी सेहत से जुड़ी रिपोर्ट, मेडिकल रिकार्ड और जितने भी डाक्‍टर और हास्‍पिटल के डाक्‍यूमेंट है वो सभी एक प्‍लेटफॉर्म से एक्‍सेस कर सकते हैं।

· एक प्‍लेटफॉर्म में सभी डाक्‍यूमेंट होने की वजह से ऑनलाइन हेल्थ इंश्योरेंस लेते समय या फिर क्‍लेम करते समय आपको काफी मदद मिल जाती है।

· अगर आप किसी दूसरे शहर या फिर राज्‍य में जाते हैं तो सभी डाक्‍यूमेंट साथ में लेकर चलने की कोई जरूरत नहीं।

· पूरे देश के डाक्‍टर और सरकारी और प्राइवेट मेडिकल सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं क्‍योंकि हेल्‍थ प्रोफेशनल रजिस्‍ट्री (HPR) और हेल्‍थ फेसिलिटी रजिस्‍ट्री (HFR) का पूरा एक्‍सेस आपको मिलता है जहां ये डेटा सेव रहता है।

· आभा कार्ड सभी तरह के आयुर्वेदिक, यूनानी, होम्‍योपेथिक और योगा सेंटर पर मान्‍य है।

ऑनलाइन कैसे बनाए ABHA कार्ड और सेव करें एक जगह सारे मेडिकल रिकॉर्ड

ABHA कार्ड: ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

आभा कार्ड बनाने के लिए आपके पास अपना आधार कार्ड या फिर ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है साथ में पैन कार्ड और मोबाइल नंबर भी आपके पास होना चाहिए। ऑनलाइन साइट के अलावा आभा कार्ड अप्‍लाई करने के लिए आभा एप गूगल प्‍ले स्‍टोर से इंस्‍टॉल कर सकते हैं।

आधार कार्ड की मदद से कैसे अप्‍लाई करें आभा कार्ड

स्‍टेप 1: सबसे पहले ABHA वेबसाइट पर जाएं

स्‍टेप 2: साइट पर जाने के बाद आपके सामने 'Create your ABHA now' का आइकॉन दिखेगा जिस पर क्‍लिक करें।

स्‍टेप 3: अब आपके सामने अगली स्‍टेप आ जाएगी जहां पर 'Generate via Aadhar' ऑप्‍शन पर क्‍लिक करें।

स्‍टेप 4: अब आपको अपना AADHAR नंबर भरना होगा या फिर अपनी वर्चुअल आईडी भी भर सकते हैं।

स्‍टेप 5: अब पेज में थोड़ा नीचे की ओर जाए और वहां पर 'I Agree' ऑप्‍शन में जाकर क्‍लिक करें।

स्‍टेप 6: अब आपको यहां कैपचा भरना होगा और 'Submit' बटन पर क्‍लिक कर दें।

स्‍टेप 7: इसके बाद अपना मोबाइल नंबर यहां लिखे और 'Submit' बटन पर क्‍लिक कर दें।

स्‍टेप 8: आपने जो फोन नंबर लिखा था उसी पर एक OTP एसएमएस आएगा जिसे भरकर 'Submit' बटन पर क्‍लिक कर दें।

स्‍टेप 9: इसके बाद आपके सामने वो सारी जानकारी आ जाएगी साथ में आपके आधार की जानकारी भी दिखेगी, इसे एक बार अच्‍छी तरह प्रूफरीड कर ले और आखिर में 'Submit' बटन पर क्‍लिक कर दें।

स्‍टेप 10: अब आपके सामने एक ऑप्‍शन आ जाएगा जहां पर ABHA एड्रेस क्रिएट करना होगा जो आपकी ई-मेल आइडी से मिलता जुलता होगा।

स्‍टेप 11: ये पूरी प्रक्रिया करने के बाद आप अपना आभा कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

इस तरह से आभा कार्ड बनाकर आप पूर भारत में मेडिकल की सुविधाओ का फायदा उठा सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Best part of digitization is you can save lot of paper and compile your all Important paper work in one platform. Ayushman Bharat Health Account is one place where you can digitally upload your document via desktop or ABHA apps.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X