संदिग्ध लिंक पहचान कर अलर्ट कर देगा WhatsApp

|

फेक न्यूज और रूमर्स से निबटने के लिए वॉट्सएप की मालिक कंपनी फेसबुक लगातार नए फीचर्स पर काम कर रही है। इसी क्रम में वॉट्सएप एक ऐसा फीचर लाने जा रहा है, जिसमें आपके पास तक आई संदिग्ध लिंक अपने आप डिटेक्ट हो जाएगी। कंपनी फिलहाल इस डिटेक्ट फीचर को टेस्ट कर रही है। ये फीचर वॉट्सएप के बीटा वर्जन 2.18.221 पर मौजूद है। टेस्टिंग के बाद कंपनी इस फीचर को ग्लोबली सभी एंड्रॉइड यूजर्स के लिए रिलीज कर देगी।

संदिग्ध लिंक पहचान कर अलर्ट कर देगा WhatsApp

वॉट्सएप के इस फीचर में एंड्रॉइड यूजर्स के पास मैसेज में आने वाले लिंक अपने आप स्कैन हो जाएंगे और जो लिंक वॉट्सएप को संदिग्ध लगेंगे वह सस्पीसियस लिंक टेक्स्ट के साथ रेड लेवल में हाईलाइट हो जाएंगे। जैसा कि आप इमेज में भी देख सकते हैं। इसके बाद भी अगर यूजर लिंक खोलने की कोशिश करेगा, तो उसे संदिग्ध लिंक की चेतावनी दी जाएगी कि आप एक खतरनाक लिंक खोलने की कोशिश कर रहे हैं और यहां आपको वापिस जानें और लिंक खोलने के दो विकल्प नजर आएंगे।

वॉट्सएप की तरफ से इस फीचर को लेकर जारी बयान में कहा गया कि ये फीचर ठीक तरह से काम कर रहा है, लेकिन अभी ये चैक करना बाकी है कि वॉट्सएप सभी संदिग्ध लिंक को सही तरीके से स्कैन कर पा रहा है या नहीं। इस फीचर में वॉट्सएप मैसेज में आने वाले अंजान अक्षरों को स्कैन करेगा और उन्हें संदिग्ध मैसेज की सूची में डालेगा।

वॉट्सएप के स्कैन फीचर को सबसे पहले वॉट्सएप की खबरों पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने देखा था। जैसा कि जानकारी में सामने आया है कि कंपनी इस फीचर को सबसे पहले एंड्रॉइड यूजर्स के लिए लाने की तैयारी कर रही है। ये फीचर आईफोन और विंडोज यूजर्स के लिए कब जारी किया जाएगा, कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। WABetaInfo पर इस फीचर के बारे में ये भी सामने आया कि वॉट्सएप स्थानीय स्तर पर लिंक स्कैन करेगी और इसका वॉट्सएप और फेसबुक कंपनी से कोई संबंध नहीं है।

बता दें कि भारत में भी वॉट्सएप पर मैसेज के जरिए फैल रही अफवाह और उन अफवाहों की वजह से लगातार हत्या के मामले सामने आने के बाद इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए वॉट्सएप पर मालिकाना हक रखने वाली कंपनी फेसबुक एक नया फीचर टेस्ट कर रही है। बुधवार को वॉट्सएप ने इस फीचर के बारे में जानकारी दी। इस फीचर में वॉट्सएप पर फॉरवर्ड होने वाले मैसेज को सीमित किया जा सकेगा। इस फीचर को भारत में रहने वाले सभी वॉट्सएप यूजर्स पर लागू किया जाएगा।

भारत में वॉट्सएप के 200 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं। पिछले कुछ महीनों में देश के अलग-अलग राज्यों से वॉट्सएप पर बच्चा चोरी होने और इस तरह की कई अफवाहों के आधार पर निर्दोष लोगों की हत्या के मामले सामने आए हैं। इसके बाद भारतीय अधिकारियों ने वॉट्सएप के जरिए फैल रही अफवाहों पर रोक और इन घटनाओं पर चिंता जताते की बात कही थी।

ये भी पढ़ें- मॉब लिंचिंग केस के बाद WhatsApp में तय होगी मैसेज फारवर्ड करने की सीमा

 
Best Mobiles in India

English summary
WhatsApp has now rolled the Suspicious Link Detection feature for Android Beta users. The new feature has been rolled out to the users with the latest beta version 2.18.221.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X