WhatsApp में ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की हुई शुरुआत

By Devesh
|

WhatsApp ने चैटिंग मैसेंजर से अपनी शुरुआत की थी और धीरे-धीरे अपने फीचर्स में काफी बदलाव कर लिया है। अब व्हॉट्सऐप में एक और नए फीचर की शुरुआत हो गई है। जो निश्चित तौर पर यूजर्स को काफी पसंद आने वाला है। अब यूजर्स व्हाट्सऐप से ग्रुप वॉयस और ग्रुप वीडियो कॉल भी कर पाएंगे। इस फीचर के बारे में चर्चाएं तो काफी पहले से हो रही थी लेकिन अब आखिरकार इस सुविधा को व्हाट्सऐप पर उपलब्ध करा दिया गया है।

WhatsApp में ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की हुई शुरुआत

WhatsApp का नया फीचरWhatsApp का नया फीचर

ग्रुप वीडियो-ऑडियो कॉल की शुरुआत

आपको बता दें कि व्हाट्सऐप पर साल 2016 से वीडियो कॉल की सुविधा उपलब्ध है लेकिन अभी तक इसमें सिर्फ दो लोग ही वीडियो कॉल कर सकते थे। अब यूजर्स अपने एंड्रॉयड या आईओएस स्मार्टफोन पर ग्रुप वीडियो कॉलिंग का आनंद ले पाएंगे। कंपनी ने दावा किया है कि यह फीचर नेटवर्क कमजोर होने पर भी अच्छा काम करेगा। साथ ही व्हाट्सऐप चैट की तरह ही ग्रुप कॉलिंग भी पूरी तरह से इनक्रिप्टेड रहेगा।

कैसे करेंगे ग्रुप कॉल...?

ग्रुप कॉल करने के लिए आपको पहले व्हाट्सऐप पर वीडियो या ऑडियो कॉल शुरू करनी होगी, जिसके बाद फोन के टॉप स्क्रीन में बाएं तरफ एक बटन नज़र आएगा। इसी बटन के जरिए किसी अन्य यूज़र को कॉल में जोड़ा जा सकता है। आप जैसे ही किसी अन्य कॉन्टेक्ट के साथ जुड़ेंगे तो टॉप स्क्रीन के दाएं तरफ एड पर्सन का विकल्प नज़र आएगा। उस पर क्लिक करने के बाद अगर तीसरा यूजर आपके कॉल को एक्सेप्ट कर लेता है तो तीन लोग एक साथ बात कर पाएंगे। इसी प्रक्रिया से चौथे पर्सन को भी जोड़ा जा सकता है।

एक बार में जुड़ेंगे 4 यूजर्स

लिहाजा इस तरह से आप व्हाट्सऐप के इस नए फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से या ऐप्पल ऐप स्टोर व्हाट्सऐप का नया वर्जन डाउनलोड करना पड़ेगा। हालांकि अन्य ऐप की तुलना में व्हाट्सऐप की ये सीमा काफी कम है, क्योंकि फेसबुक मैसेंजर में एक बार में 50 लोग ग्रुप वीडियो कॉल में हिस्सा ले सकते हैं वहीं स्काइप में 25, स्नैपचैट में 16 और एप्पल के फेसटाइम में 32 यूजर्स को एक साथ ग्रुप कॉल में जोड़ा जा सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Now another new feature has started in the WhatsApp. Which is definitely going to be quite like the users. Now users will also be able to make group voice and group video calls from WhatsApp. Discussions about this feature were already being done long ago, but now finally this feature has been made available on WhatsAppSet.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X