व्हाट्सऐप में आया हुआ नया कॉल वेटिंग फीचर, चैट स्क्रीन भी हुई चेंज

|

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की सबसे पॉपुलर ऐप्स में से एक व्हाट्सऐप लगातार अपनी ऐप को अपडेट करती रहती है। व्हाट्सऐप अपने एंड्रॉयड, Ios और वेब यूजर्स के लिए कई इंट्रस्टिंग फीचर्स अपडेट कर चुकी है। अब, फेसबुक के स्वामित्व वाली सोशल मैसेजिंग ऐप ने एक नए फीचर को रिलीज किया है। जिसे फिलहाल सिर्फ iPhone यूज़र्स के लिए रोलआउट किया गया है।

व्हाट्सऐप में आया हुआ नया कॉल वेटिंग फीचर, चैट स्क्रीन भी हुई चेंज

कॉल वेटिंग फीचर

व्हाट्सएप ने अपने प्लेटफॉर्म पर कॉल वेटिंग फीचर को एड किया गया है। नए वर्जन का अपडेट नंबर 2.19.120 है। इस फीचर के आने के बाद अब यूजर्स व्हॉट्सऐप कॉल पर होने के बाद भी दूसरी इनकमिंग कॉल को भी रिसीव कर पाएंगे। आप पहली कॉल को होल्ड कर या डिसकनेक्ट कर दूसरी कॉल को एक्सेप्ट कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें:- 29 नवंबर को शुरू होगी शाओमी की Black Friday Sale, जानिए किन-किन पर क्या-क्या ऑफर्सयह भी पढ़ें:- 29 नवंबर को शुरू होगी शाओमी की Black Friday Sale, जानिए किन-किन पर क्या-क्या ऑफर्स

चैट स्क्रीन में भी बदलाव

ये फीचर बिल्कुल आपके स्मार्टफोन के वॉइस कॉलिंग सिस्टम की तरह करेगा। जहां यूज़र्स के पास एक कॉल पर होते हुए भी कॉल स्विच करने का ऑप्शन एवेलेबल होता है। व्हाट्सऐप में इस फीचर के एड होने से अब इसका कॉलिंग सिस्टम और भी बेहतर हो जाएगा। वेटिंग कॉल फीचर के साथ साथ व्हाट्सऐप ने चैट स्क्रीन डिजाइन में भी बदलाव किया है। ये भी सिर्फ आईफोन यूज़र्स के लिए उपलब्ध होगा। इसके अलावा इसमें ब्रेल कीबोर्ड का भी सपोर्ट दिया जाएगा, ताकि दिव्यांग भी इसे यूज कर सकें।

यह भी पढ़ें:- WhatsApp में मिलेगा मल्टी डिवाइस सपोर्ट, अब एक से ज्यादा स्मार्टफोन में चलेगा व्हाट्सएपयह भी पढ़ें:- WhatsApp में मिलेगा मल्टी डिवाइस सपोर्ट, अब एक से ज्यादा स्मार्टफोन में चलेगा व्हाट्सएप

ग्रुप प्राइवेसी सेटिंग्स

इसके अलावा व्हाट्सऐप ने ग्रुप प्राइवेसी सेंटिग्स को भी अपडेट किया है। नई सेटिंग्स के तहत ग्रुप एडमिन, अपने किसी कॉन्टेक्ट को ग्रुप में एड करने के लिए प्राइवेट इनवाइट कर सकेगा। यानि सभी को कॉमन इन्वाइट की जगह अब प्राइवेट इन्वाइट का भी ऑप्शन है। यूज़र्स अकाउंट सेटिंग्स में जाकर प्राइवेसी ऑप्शन पर टैप करके सेटिंग को एक्सेस कर सकते हैं। उसके बाद यूज़र्स को प्रेफ्रेड सेटिंग्स को सिलेक्ट करने के लिए ग्रुप ऑप्शन पर टैप करना होगा।

यह भी पढ़ें:- WhatsApp में कुछ नया फीचर जल्द आएगा, जानिए उनका क्या-क्या फायदा होगायह भी पढ़ें:- WhatsApp में कुछ नया फीचर जल्द आएगा, जानिए उनका क्या-क्या फायदा होगा

अगर अभी तक आपका व्हाट्सऐप अपडेट नहीं हुआ है आप अपने ऐप स्टोर पर जाकर अपडेट कर सकते हैं। क्या इन फीचर्स को एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए भी रोल आउट किया जाएगा, इस बात की फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। खैर, बताते चलें कि जल्द ही कंपनी डार्क मोड देने की भी तैयारी में है।

 
Best Mobiles in India

English summary
WhatsApp has added call waiting feature on its platform. The new version update number is 2.19.120. After the introduction of this feature, now users will be able to receive other incoming calls even after being on WhatsApp call. You will be able to accept the second call by holding or disconnecting the first call.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X