WhatsApp खुशखबरी, अब एंड्रॉयड यूज़र्स भी इस फीचर का कर पाएंगे इस्तेमाल

|

Whatsapp सिक्योरिटी के मामले में भी कई तरह के कदम उठाता रहता है। ऐप अपने प्लेटफॉर्म में आए दिन फीचर ऐड करता रहता है ताकि यूजर्स को किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े। वहीं अब WhatsApp ने एंड्रॉयड स्माप्टफोन्स के लिए बायोमैट्रिक ऑथेन्टिकेशन फीचर को पेश कर दिया है। बता दें, इससे पहले यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल सिर्फ iOS में ही कर सकते थे। अब एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी इस फीचर को पेश कर दिया है।

 
WhatsApp खुशखबरी, अब एंड्रॉयड यूज़र्स भी इस फीचर का कर पाएंगे इस्तेमाल

Android में ऐसे करें फीचर का इस्तेमाल

Android में इस फीचर का इस्तेमाल करना काफी आसान है। बता दें, सबसे पहले अपने फोन में WhatsApp को खोलें। WhatsApp खोलने के बाद उसकी सेटिंग पर जाएं और अकाउंच के ऑप्शन को सेलेक्ट करें। अकांउट में आपको प्राइवसी ऑपशन मिलेगा, उसी के अंदर आपको फिंगरप्रिट लॉक का ऑप्शन दिया गया है। फिंगरप्रिट से ही आप लॉग इन कर सकते हैं। बता दें, इस फीचर को ऑन करने के बाद आपको वॉट्सऐप ओपन करने के लिए फिंगरप्रिंट ऑथेन्टिकेशन की जरूरत होगी।

 

यह भी पढ़ें:- WhatsApp से किस जासूसी के मामले में भारत सरकार ने जवाब मांगा है...?यह भी पढ़ें:- WhatsApp से किस जासूसी के मामले में भारत सरकार ने जवाब मांगा है...?

आप देख सकते हैं कि एंड्रॉयड फोन्स में प्ले स्टोर में काफी सारें ऐसे ऐप्स मौजूद हैं जो Whatsapp में फिंगरप्रिंट का स्कैनर जैसे फीचर का इस्तेमाल करने में मदद करते हैं। हालांकि इस फीचर के बाद अब आपको किसी भी तरह के थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं होगी। अपने नए ऐप के बारें में बात करते हुए WhatsApp ने अपने ऑफिशियल ब्लॉगपोस्ट में कहा है कि साल की शुरुआत में कंपनी ने आईफोन के लिए टच आईडी और फेस आईडी का सपोर्ट को पेश किया था, जिसके चलते यूजर्स को ज्यादा से ज्यादा एक्स्ट्रा लेयर सिक्योरिटी मिल सके।

एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के लिए भी लॉन्च

हालांकि अब इस सुविधा को एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के लिए भी लॉन्च कर दिया गया है, जिससे एंड्रॉयड यूजर्स भी इस सिक्योरिटी का इस्तेमाल कर सकेंगे। अपने नए फीचर को पेश करते हुए WhatsApp ने कहा कि जिन एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है वह यूजर्स अपने Whatsapp में वॉट्सऐप लॉक फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे। यूजर्स इस फीचर को मैनुअली एनेबल कर सकते हैं, साथ ही अपने WhatsApp ऐप को अपडेट भी कर सकते हैं।

स्मार्टफोन्स और ऐप्स की दुनिया में आने वाली तमाम अपडेट्स और नए स्मार्टफोन्स के बारे में जानने के लिए हिंदी गिज़बॉट के साथ जुड़े रहें। इसके अलावा आप भी तमाम टेक्नोलॉजी की दुनिया में होने वाली सभी हलचल को भी आप हमारे वेबसाइट के जरिए जान सकते हैं। इसके अलावा आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक करके भी तमाम ख़बरों को अपने मोबाइल में पा सकते हैं। आप हमारे हेलो अकाउंट के जरिए भी जुड़ सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Whatsapp also takes many steps in the case of security. The app keeps adding features on its platform every day so that users do not face any problem. At the same time, WhatsApp has introduced the biometric authentication feature for Android smartphones. Let us know, earlier, users could use this feature only in iOS.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X