व्हाटसअप यूजर्स की सिक्योरिटी को खतरा

By Super
|

लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हॉट्सऐप के वेब आधारित इंटरफेस में एक नये सिक्योरिटी बग का पता चला है। इसकी मदद से हैकर्स आपके कंप्यूटर को हैक करके उसे दूर बैठकर ही अपने हिसाब से उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए हैकर्स व्हाट्सऐप वेब द्वारा यूजर्स से उनके कंप्यूटर में खतरनाक मैलवेयर डाउनलोड करवा देते हैं और फिर बहुत ही आसानी से व्हाट्सऐप वेब को हैक कर लेते हैं।

 

पढ़ें: असली है या नकली कैसे पहचानें ?

 

इस बग ने व्हाट्सऐप वेब के 20 लाख से भी अधिक यूजर्स की सुरक्षा को खतरे में डाल दिया है। एक सुरक्षा फर्म की रिपोर्ट के मुताबिक हैकर्स इसके जरिए आपके कंप्यूटर में घूस सकते हैं। व्हॉट्सऐप वेब का यह अतिसंवेदनशील बग अब तक 20 करोड़ से अधिक लोगों को प्रभावित कर चुका है।

पढ़ें: माइक्रोमैक्स Yu Yunique के फीचर्स

व्हाटसअप यूजर्स की सिक्योरिटी को खतरा

साइबर सिक्योरिटी कंपनी चेक प्वाइंट की माने तो यह बग यूजर के कंप्यूटर में रैन्समवेयर, बॉट, रिमोट टूल्स और दूसरे खतरनाक मैलवेयर व्हाट्सऐप वेब क्लाइंट के जरिए भेजते हैं। सुरक्षा विशेषज्ञों की राय है कि इस मैलवेयर द्वारा हैकर्स कॉन्टेक्ट कार्ड आदि फाइलों के रूप में यूजर्स के कंप्यूटरों को हैक करने की अनुमति मिलती है। यूजर्स द्वारा जब कॉन्टेक्ट्स लिस्ट खोली जाती है तो वह बॉट, रैंसमवेयर और अन्य मैलवेयर फाइलों को वितरित करना शुरू कर देता है। कॉन्टेक्ट्स कार्ड पूरी तरह से वैध दिखाई पड़ता है, एक यूजर्स के लिए यह जान पाना बहुत मुश्किल होता है कि कॉन्टेक्ट्स में कुछ कोड भरा है।
व्हाटसअप यूजर्स की सिक्योरिटी को खतरा

सुरक्षा फर्म द्वारा जब व्हॉट्सऐप को इस बग की जानकारी दी गई तो 21 अगस्त को व्हॉट्सऐप ने इस बग को दूर करने के लिए नई व्हॉट्सऐप वेब अपडेट v0.1.4481 जारी किया जिससे इस बग के दूर होने की बात सामने आई है।

कैसे बचें बग से ?

सुनिश्चित करें कि आपके स्मार्टफोन में वॉट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन हो। इसके लिए मोबाइल में वॉट्सऐप को अपडेट करें। व्हाट्सऐप अपडेट होने के बाद मोबाइल में आपको व्हाट्सऐप मेन्यू में एक नया ऑप्शन व्हाट्सऐप वेब दिखाई देगा।

गूगल क्रोम ब्राउजर खोलें और वेब एड्रेसबार में बेव.व्हाट्सऐप.काॅम टाइप करें। क्रोम ब्राउजर में बेव.व्हाट्सऐप.काॅम ओपेन होने के बाद यहां आपको क्यूआर कोड ‌दिखाई देने लगेगा। अब मोबाइल में व्हाट्सऐप मेन्यू में जाकर व्हाट्सऐप.बेव विकल्प चुनें।

इसके बाद कैम स्केनर ऑन हो जाएगा। अब मोबाइल से कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देने वाले क्यूआर कोड को स्कैन करें। इस प्रकार आपका मोबाइल व व्हाट्सऐप डाटा ब्राउजर जोड़ जाएगा। अब आपका व्हाट्सऐप मोबाइल डाटा कंप्यूटर से सिंक हो जाएगा। अब आप रियल टाइम में मोबाइल और कंप्यूटर दोनों पर व्हाट्सऐप मैसेज देख पाएंगे।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
WhatsApp recently patched a flaw that left 200 million users vulnerable to being hacked using booby-trapped digital cards for contact details, according to a US computer security firm.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X