Whatsapp पर अब इस तरह के मैसेज दोस्तों को नहीं कर पाएंगे फॉरवर्ड !

|

पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सएप अपने यूजर्स के बीच कितना पॉपुलर है, ये बताने की जरूरत नहीं है। इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि कुछ मिनटों के लिए ही वॉट्सएप डाउन होता और इसके यूजर्स सोशल मीडिया पर अपनी परेशानी जाहिर करने लगते हैं।

वॉट्सएप की पॉपुलरिटी की बड़ी वजह इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद कई सारे फीचर्स हैं। ऑनर कंपनी फेसबुक ने इस ऐप पर हाल ही में कई फीचसर्स शामिल किए हैं, जिनमें पेमेंट फीचर भी एक है। यूजर्स अब वॉट्सएप के जरिए पेमेंट भी कर सकते हैं।

Whatsapp पर अब इस तरह के मैसेज दोस्तों को नहीं कर पाएंगे फॉरवर्ड !

हालांकि वॉट्सएप और फेसबुक हमेशा से फेक न्यूज को लेकर भी विरोध जाहिर करते रहे हैं और कंपनी ने फेक न्यूज और स्पैप मैसेज रोकने के लिए कई प्रयास किए हैं। अब कंपनी ने इसके लिए कड़ा कदम उठाया है। जल्द ही वॉट्सएप यूजर्स गुड मॉर्निंग, गुड नाइट, माता की कृपा और फेक लिंक वाले मैसेज फॉरवर्ड नहीं कर सकेंगे। दरअसल इसके लिए वॉट्सएप पर एक नया फीचर आ रहा है, जिसे हाल ही में वीटा टेस्टिंग में देखा गया है।

गानें सुनते हुए कान में ही पिघल गया हैडफोन, आप न करें ये गलती गानें सुनते हुए कान में ही पिघल गया हैडफोन, आप न करें ये गलती

दरअसल स्पैम मैसेज को लोग किसी एक कॉन्टेक्ट के साथ शेयर नहीं करते हैं, बल्कि एक बार में मल्टीपल कॉन्टेक्ट लिस्ट को फॉरवर्ड कर देते हैं। ये कॉन्टेक्ट लिस्ट कई बाक किसी रजिस्ट्रेशन सर्विस से प्राप्त कर ली जाती है। इसके बाद स्पैम मैसेज के जरिए विज्ञापन, फेक लिंक, फेक न्यूज होती हैं, जिन्हें आगे भी फॉरवर्ड करने को कहा जाता है।

Whatsapp पर अब इस तरह के मैसेज दोस्तों को नहीं कर पाएंगे फॉरवर्ड !

इस नए फीचर में यूजर्स किसी एक मैसेज को सिर्फ 25 कॉन्टेक्ट्स के साथ ही शेयर कर सकेंगे। अगर कोई मैसेज बार-बार फॉरवर्ड किया जाएगा, तो आपको इस मैसेज के बारे में आपको अलर्ट मिल जाएगा। किसी मैसेज को 25 बार से ज्यादा भेजने पर जिस कॉन्टेक्ट को वो मैसेज मिलेगा, उसके साथ में Forwarded Many Times अलर्ट आ जाएगा। मैसेज के ऊपर आपको 'फोर्वार्डेड' लिखा दिखेगा। फिलहाल ये फीचर वॉट्सएप बीटा में एंड्रॉयड V2.18.67 वर्ज़न पर है।

क्या आपने देखा स्टीव जॉब्स का पहला Resume ? क्या आपने देखा स्टीव जॉब्स का पहला Resume ?

बता दें कि ये फीचर डब्ल्यूएबीटाइनफो की नज़र में आया है, जो वॉट्सएप का अपडेट ट्रैकर है। इस नए फीचर में बल्क में फॉरवर्ड किए स्पैम और फेक मैसेज आपके पास आते ही आपको अलर्ट दे देंगे जिससे आपको काफी हद तक उस मैसेस की विश्वसनियता का अनुमान हो जाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
WhatsApp will soon let you stay away from spam messages by new feature and few change on messages forward system.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X