WhatsApp यूजर्स अब डाउनलोड कर सकेंगे डिलीट किए फोटो-वीडियो

|

पॉपुलर इंस्टेंट चैटिंग ऐप अपने नए अपडेट में ऐसा फीचर ला रहा है, जिसका इंतजार यूजर्स को काफी समय से था। वॉट्सएप पर एक बार मीडिया फाइल डिलीट करने के बाद उसे दोबारा रिकवर करना या रिडाउनलोड करना पॉसिबल नहीं है। लेकिन अब वॉट्सएप के लेटेस्ट Redownload फीचर में यूजर्स ऐसा कर सकेंगे।

 

इस नए फीचर में मीडिया इंस्टेंटली डिलीट नहीं होगी और ये वॉट्सएप के सर्वर पर मौजूद रहेगी। वॉट्सएप सर्वर पर ये डेटा 30 दिनों तक मौजूद रहेगा और 30 दिनों के अंदर इसे रिडाउनलोड किया जा सकेगा।

 
WhatsApp यूजर्स अब डाउनलोड कर सकेंगे डिलीट किए फोटो-वीडियो

वॉट्सएप ब्लॉग WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सप के इस नए फीचर में यूजर्स इमेज, वीडियो, GIFs, वॉयस मैसेज और डॉक्यूमेंट्स को भी रि-डाउनलोड कर सकेंगे। फिलहाल ये फीचर वॉट्सएप के 2.18.106 और 2.18.110 पर मौजूद है। कंपनी अभी इस फीचर की टेस्टिंग कर रही है और जल्द ही इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा।

WABetaInfo के मुताबिक, इस फीचर की टेस्टिंग में सामने आया कि डिलीट की गई फाइल्स को एक महीने तक के अंतर में रिकवर किया जा सकता है। हालांकि इसका ये मतलब नहीं है कि यूजर्स सभी मीडिया फाइल्स डाउनलोड कर सकेंगे। सिर्फ वही मैसेज जो चैट लॉग में मौजूद हैं, डाउनलोड किए जा सकेंगे। मैसेज चैट डिलीट होने के बाद डेटा रिकवर नहीं किया जा सकेगा।

डेटा सिक्योरिटी को ध्यान रखते हुए कंपनी ने कहा कि डिलीट किया डेटा सर्वर पर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन होगा, यानी उस डेटा को कोई और देख और डाउनलोड नहीं कर सकेगा। ये फीचर यूजर्स के उस समय काफी काम आएगा, जब गैलेरी स्पेस फुल हो जाने या गलती से यूजर का कोई जरूरी डेटा डिलीट हो गया हो।

फिलहाल कंपनी इस फीचर को एंड्रॉइड यूजर्स के लिए पेश करेगी। आईफोन यूजर्स के लिए ये फीचर वॉट्सएप पर कब तक आएगा इसकी जानकारी नहीं है।

 
Best Mobiles in India

English summary
WhatsApp testing Redownload feature for Deleted Media.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X