जब फेसबुक हो गया बंद, परेशान यूजर्स रह गए दंग

|

क्या बुधवार को फेसबुक यूज़ करने में आपको किसी परेशानी का सामना करना पड़ा था...? ऐसा हम इसलिए पूछ रहे हैं क्योंकि कल दुनियाभर के बहुत सारे यूजर्स को फेसबुक यूज़ करने में परेशानी हुई थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक कल शट डाउन हो गया था। इस वजह से कई लोगों को लॉगिन करने, इमेज अपलोडिंग, पोस्ट डालने में परेशानी आ रही थी।

 
जब फेसबुक हो गया बंद, परेशान यूजर्स रह गए दंग
Photo Credit: Devesh Jha

वहीं कुछ यूजर्स ने इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप में भी ऐसी ही परेशानी होने की शिकायत की। फेसबुक के बारे में लगातर कोई ना कोई परेशान करने वाली ख़बरें पिछले कुछ महीनों से सामने आ रही हैं। आइए इस घटना के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।

 

फेसबुक हुआ बंद

फेसबुक के कई घंटों तक शट डाउन होने की वजह से दुनिया भर के करोड़ों यूजर्स परेशान हो गए। उन्होंने ट्विटर के जरिए फेसबुक को ट्रोल करना शुरू कर दिया। फेसबुक ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए ट्वीट करके कहा कि इस समस्या का समाधान जल्दी किया जाएगा। हालांकि फेसबुक ने यह नहीं बताया कि आखिर ऐसी प्रॉब्लम क्यों हुई।

यह भी पढ़ें:- एक बार फिर सामने आई सोशल मीडिया पर महिलाओं की निजी जानकारी लीक होने की ख़बरयह भी पढ़ें:- एक बार फिर सामने आई सोशल मीडिया पर महिलाओं की निजी जानकारी लीक होने की ख़बर

वहीं हैकर्स संबंधी समस्याओं को भी फेसबुक ने खारिज कर दिया। आपको बता दें कि कल यानि बुधवार को करीब 11 घंटे तक फेसबुक शट डाउन रहा, जिसकी वजह यूजर्स काफी नाराज हो गए। यूजर्स ने शिकायत की कि शट डाउन के दौरान उनके अकाउंट से मैसेज ना तो जा रहे थे और ना दूसरों के मैसेज आ रहे थे।

फेसबुक को लोगों ने किया ट्रोल

यह भी पढ़ें:- फेसबुक पर फेक अकाउंट की संख्या के बारे में आप जानते हैं...?यह भी पढ़ें:- फेसबुक पर फेक अकाउंट की संख्या के बारे में आप जानते हैं...?

अगर आपको आज भी फेसबुक, इंस्ट्राग्राम या व्हाट्सऐप चलाने में किसी तरह की परेशानी हो रही है, तो हमें कमेंट करके बताएं। आप हमारे गिज़बोट हिंदी के पेज पर जाकर भी इस समस्या को बता सकते हैं। साथ ही आप वेबसाइट स्टोरी पर भी कमेंट कर सकते हैं। गैजेट वर्ल्ड की तमाम ख़बरों से अपडेट रहने और हिंदी में पढ़ने के लिए गिज़बोट हिंदी से जुड़े रहे।

 
Best Mobiles in India

English summary
Did you face any problem in using Facebook on Wednesday ...? We are asking this because many users around the world had trouble using Facebook. According to the media report, Facebook was shut down yesterday. Let's tell you the whole story.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X