Realme 9i 5G vs Poco M4 Pro 5G में कौन सा 5जी स्मार्टफोन है आप के लिए बेस्ट, जाने यहां

|

Realme ने 18 अगस्त को भारत में अपना बजट 5G फोन Realme 9i 5G लॉन्च किया है. कहा जा रहा है कि यह कम कीमत में अच्छे स्पेसिफिकेशन (Good specifications) के साथ आता है. ऐसे में इस फोन का सीधा मुकाबला Poco M4 Pro 5G से देखने को मिल रहा है. अगर आप भी 15 हजार के अंदर 5G फोन की तलाश कर रहे हैं तो यह रिपोर्ट आपके लिए है. हम आपको बताएंगे कि Realme 9i 5G vs Poco M4 Pro 5G में कौन सा फोन खास है और आपको क्या-क्या फीचर मिलने वाले हैं.

 
Realme 9i 5G vs Poco M4 Pro 5G में कौन सा 5जी स्मार्टफोन बेस्ट

Realme 9i 5G मैटेलिक गोल्ड, रॉकिंग ब्लैक और सोलफुल ब्लू रंगों में उपलब्ध है. इसके 4 GB RAM के साथ 64GB storage की कीमत 13,999 रुपये और 128 जीबी स्टोरेज के साथ 6 GB RAM की कीमत 15,999 रुपये है. वहीं Poco की बात करें तो Poco M4 Pro 5G को कूल ब्लू, पोको येलो और पावर ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया गया है. इस फोन के 4 GB RAM और 64GB storage की कीमत 14,999 रुपये है. वहीं, 6 GB RAM के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 16,999 रुपये और 8 GB RAM के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 18,999 रुपये है.

 

इसे भी पढ़ें :Jio,Airtel Vs Vi : हर दिन 2GB डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, जल्दी करें

Realme और Poco

Realme 9i 5G में Android 12 आधारित UI 3.0 उपलब्ध है. फोन में 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले (Full HD Plus display) दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट, (1,080x2,400 पिक्सल) रेजोल्यूशन और 400 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है. Realme 9i 5G ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन (Octa-core MediaTek Dimensions) 810 प्रोसेसर और 6GB तक LPDDR4X रैम द्वारा संचालित किया गया है. वहीं Poco की बात करें तो Poco M4 Pro 5G में Android 11 आधारित MIUI 12.5 उपलब्ध है. फोन में 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस डॉट नॉच डिस्प्ले (HD plus dot notch display) है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है. फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 810 प्रोसेसर, 8 जीबी तक एलपीडीडीआर4एक्स रैम (LPDDR4X RAM) और 128 जीबी तक स्टोरेज दिया गया है. फोन के साथ 8 जीबी डायनामिक रैम भी मिलती है.

Realme 9i 5G vs Poco M4 Pro 5G में कौन सा 5जी स्मार्टफोन बेस्ट

ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और डुअल रियर कैमरा सेटअप

Realme 9i 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप (Triple rear camera setup) दिया गया है, जो कि f/1.8 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर है और प्रत्येक में एक डेप्थ और मैक्रो सेंसर है. सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा (f/2.0 अपर्चर) भी दिया गया है. वहीं Poco M4 Pro 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप (Dual rear camera setup) मिलता है, जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल और दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल है. फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

दमदार बैटरी के साथ साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर

Realme 9i 5G में 5000mAh की बैटरी है और यह 18W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है. इसके साथ ही फोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है. Poco M4 Pro 5G में 5000mAh की बैटरी है और यह 33W Pro फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.

लेटेस्ट मोबाइल और टेक न्यूज, गैजेट्स रिव्यूज़ और टेलिकॉम न्‍यूज के लिए आप Gizbot Hindi को Facebook और Twitter पर फॉलो करें.

 
Best Mobiles in India

English summary
The Realme 9i 5G packs a 5000mAh battery and comes with 18W fast charging. Along with this, fingerprint sensor is also available for security in the phone. Poco M4 Pro 5G packs a 5000mAh battery and supports 33W Pro fast charging. Side mounted fingerprint sensor has also been given in this phone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X