क्‍यों खरीदें लिनोवो का नया 13 मेगापिक्‍सल वाला स्‍मार्टफोन "वाइब X2"

By Rahul
|

अगर आपसे कोई कहें कि भाई ये फोन मत खरीदें इससे अच्‍छा ये मॉडल हैं तो आप क्‍या करेंगे, आपका सीधा सवाल होगा कि भाई इसमें ऐसा क्‍या खास है जो इसे खरीदना ज्‍यादा बेहतर होगा। स्‍मार्टफोन हो या फिर कोई भी इलेक्‍ट्रॉनिक एप्‍लाइंसेस, अगर आप उसमें पैसा लगा रहे हैं तो आपको अपनी पसंद के फीचर भी मिलने चहिए। लिनोवो भारत के स्‍मार्टफोन मार्केट में भले ही सोनी, सैमसंग जैसी स्‍मार्टफोन कंपनियों को टक्‍कर न दे पा रही हो लेकिन दुनिया की ये तीसरी सबसे बड़ी स्‍मार्टफोन मेकर कंपनी है।

पढ़ें: वॉट्सऐप का नया फीचर, रंग बदलते ही पकड़ा जाएगा आपका झूठ

हाल ही में लिनोवो ने 13 मेगापिक्‍सल कैमरे वाला वाइब एक्‍स 2 नाम का हैंडसेट बाजार में उतारा है, 13 मेगापिक्‍सल का कैमरा इसमें खास इसलिए हैं क्‍योंकि इसकी कीमत 19,999 रुपए है यानी इस रेंज के स्‍मार्टफोन में आपको 13 मेगापिक्‍सल का कैमरा कम ही हैंडसेट्स में मिलेगा।

मगर लिनोवो वाइब एक्‍स 2 की चर्चा इसके कैमरे को लेकर नहीं उस अनोखे फीचर की वजह से जो दुनिया में इसे इकलौता हैंडसेट बनाती है वो हैं लेयर सपोर्ट, अगर आपको लगता है फोन की बैटरी कम है तो इसमें एक और बैटरी की लेयर लगा सकते हैं ऐसे ही अगर आप ज्‍यादा तेज म्‍यूजिक सुनना पसंद करते हैं तो इसमें अलग से स्‍पीकर की लेयर लगा सकते हैं, हैं न कमाल का फीचर अब आप 19,000 रुपए में इस तरह का कोई स्‍मार्टफोन आपको कहा मिलेगा। इसके अलावा इसमें कई दूसरे फीचर दिए गए हैं। हम आपको बता दें लिनोवो वाइब एक्‍स 2 ऑनलाइन ई कामर्स स्‍टोर फ्लिपकार्ट में इस समय 19,000 रुपए में एक्‍सक्‍लूसिवली मिल रहा है।

पढ़ें: गूगल हैंगआउट की मदद से विदेशों में कैसे करें फ्री कॉल

आइए नजर डालते हैं वाइब एक्‍स 2 में दिए गए कुछ दूसरे फीचरों पर

connectivity

connectivity

लिनोवो वाइब एक्‍स 2 में ड्युल सिम के साथ 3 जी कनेक्‍टीिविटी सपोर्ट दिया गया है। 

OPERATING SYSTEM

OPERATING SYSTEM

ऑपरेटिंग सिस्‍टम की बात करें तो वाइब एक्‍स 2 में एंड्रायड 4.4 किटकैट ओएस दिया गया है। हालाकि कंपनी ने अभी इस बात का खुलासा नहीं किया है कि इसके आगे का अपडेट इस फोन में मिलेगा या नहीं।

DISPLAY

DISPLAY

फोन में 5 इंच की बड़ी स्‍क्रीन दी गई है जो 1080 पिक्‍सल रेज्‍यूलूशन सपोर्ट करती है यानी स्‍क्रीन में फुल एचडी सपोर्ट दिया गया है। 

PROCESSOR AND STORAGE

PROCESSOR AND STORAGE

वाइब एक्‍स 2 में लगा 2 गीगाहर्ट का ऑक्‍टाकोर मीडियाटेक 6595M प्रोसेसर 2जीबी रैम के साथ 32 जीबी रोम इसे मल्‍टीटास्‍किंग काम करने में मदद करती है।

CAMERA

CAMERA

फोन में वाइब एक्‍स 2 में मेन कैमरा 13 मेगापिक्‍सल का लगा हुआ है, जबकि सेल्‍फी के लिए 5 मेगापिक्‍सल का कैमरा दिया गया है। कैमरे में वॉयस कंट्रोल का फीचर दिया गया है। यानी आप बोल कर तस्‍वीर खींच सकते हैं।

Long-Lasting Battery

Long-Lasting Battery

किसी भी फोन में बैटरी बैकप काफी मायने रखता है। वाइब एक्‍स 2 में 2300 एमएएच की लीथियम पॉलीमर बैटरी लगी हुई है जो एवरेज 17 से 19 घंटे का टॉक टाइम देती है। बैटरी बैकप का टाइम आपके 2जी और 3जी नेटर्वक पर अलग अलग हो सकता है। इसमें दिए गए लेयर फीचर की मदद से आप 75 प्रतिशत तक फोन की बैटरी लाइफ और बढ़ा सकते हैं।

Sensors

Sensors

वाइब एक्‍स 2 में कई सेंसर दिए गए है जो फोन को यूज़ करने में सहूलियत देते हैं, जैसे ई कंपास सेंसर जो फोन में गूगल मैप, जीपीएस जैसे एप्‍लीकेशन को रन करने में मदद करता है, इसके अलावा प्राक्‍सिमिटी सेंसर और लाइट सेंसर स्‍क्रीन की ब्राइटनेस का एडजस्‍ट करने में मदद करता है।

Mediatek 4G LTE

Mediatek 4G LTE

3 जी से बेहतर स्‍पीड के लिए वाइब एक्‍स 4जी एलटीइ सपोर्ट दिया गया है। जो ट्रू 8 कोर प्रोसेसर की मदद से आप फास्‍ट ब्राउजिंग स्‍पीड देता है। 

 
Best Mobiles in India

English summary
Lenovo’s all-new Vibe X2 handset will arrive on Flipkart today. The smartphone features a 5-inch Full HD display and powered by a 2Ghz Octa Core MediaTek 6595M processor, having 2GB of RAM.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X