आज भारत में लॉन्च होगा श्याओमी का पहला डूअल रियर कैमरा स्मार्टफोन, देखें लाइव

By Agrahi
|

श्याओमी इस समय काफी तेजी से आगे बढ़ रही है. बजट सेक्शन में कंपनी का राज है, और अब धीरे धीरे मिड रेंज में कंपनी अपने पावरफुल डिवाइस से सभी का दिल जीत रही है. खासकर भारत में कंपनी का फोकस ज्यादा है, यहाँ कंपनी के फैन्स भी अधिक हैं, इसी के चलते श्याओमी अपने पहले डूअल रियर कैमरा स्मार्टफोन को लेकर तैयार है.

लॉन्च से पहले लीक हुई Xiaomi Mi Mix 2 से जुड़ी तस्वीरेंलॉन्च से पहले लीक हुई Xiaomi Mi Mix 2 से जुड़ी तस्वीरें

आज भारत में लॉन्च होगा श्याओमी का पहला डूअल रियर कैमरा स्मार्टफोन, देखें लाइव

कुछ दिनों पहले श्याओमी इंडिया ने अपने ट्विटर के जरिए ट्वीट कर जानकारी दी थी कि कंपनी 5 सितंबर को भारत में अपना पहला डूअल रियर कैमरा फोन लॉन्च करेगी. यह कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा और ऑनलाइन शॉपिंग साईट फ्लिप्कार्ट पर एक्सक्लूसिव होगा. इस ट्वीट में फोन का नाम तो नहीं बताया गया है, लेकिन अब लगता है कि यह इस स्मार्टफोन का नाम मी ए1 होगा. इसके लॉन्च इवेंट को यहां लाइव देखा सकते हैं.

अमेज़न पर Coolpad Cool Play 6 की सेल, कीमत 14,999अमेज़न पर Coolpad Cool Play 6 की सेल, कीमत 14,999

जो भारतीय यूज़र्स मी 5एक्स का इन्तजार कर रहे थे, उन्हें बात दें कि निराश होने की बात नहीं है. श्याओमी का मी ए1 भी मी 5एक्स के जैसे ही हार्डवेयर के साथ पेश होगा. फ्लिप्कार्ट के सोर्स कोड से सामने आई जानकारी में फोन का नाम Xiaomi Mi A1 बताया जा रहा है.

आज भारत में लॉन्च होगा श्याओमी का पहला डूअल रियर कैमरा स्मार्टफोन, देखें लाइव

श्यावामी मी ए1 मिड रेंज स्मार्टफोन होगा, यह स्टॉक एंड्रायड ओएस के साथ आएगा. इसके अलावा इस स्मार्टफोन को बेंचमार्किंग वेबसाइट पर भी स्पॉट किया गया है. इसमें 2.02GHz ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 625 SoC के साथ आएगा, इसमें 4जीबी रैम दी जाएगी. श्याओमी का यह इवेंट दोपहर 12 बजे हो सकता है.

Best Mobiles in India

English summary
Xiaomi to launch its first dual rear camera smartphone in India today exclusive on flipkart. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X